ग्लोबल साइबर अटैक से गुजरात पुलिस के सैकड़ों कंप्यूटर हुए प्रभावित

गुजरात राज्य के पुलिस थानों में लगे 150 से अधिक कंप्यूटर वैश्विक रैनसमवेयर 'वाना क्राई' से प्रभावित हुए|
 गुजरात पुलिस का कहना हैं कि गुजरात राज्य के विभिन्न पुलिस थानों में लगे 150 से अधिक कंप्यूटर वैश्विक रैनसमवेयर 'वाना क्राई' से प्रभावित हुए हैं| गुजरात राज्य क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो के पुलिस सुपरीटेंडेंट अशोक यादव ने बताया हैं कि गुजरात राज्य के पुलिस थानों के करीब 150 कंप्यूटर वैश्विक रैनसमवेयर 'वाना क्राई' से प्रभावित हुए हैं| हमने सुधारात्मक उपाय करने के लिए तकनीकी कर्मियों की एक टीम लगायी हैं|
उन्होंने कहा, कंप्यूटरों का कोई डेटा हानी नही हुआ हैं लेकिन हमने तत्काल सिस्टम की जाँच करने के लिए राज्यभर के पुलिस थानों में 130 इंजीनियर लगाये हैं| हमने रैनसमवेयर को और फैलने से रोकने के लिए उन कंप्यूटरों को अलग कर दिया हैं और हमने कंप्यूटरों में एंटी वायरस और सिक्योरिटी पैचेज इंस्टाल करना शुरू कर दिया हैं| हम कार्मिको को प्रशिक्षण भी दे रहे हैं|

Comments

Popular posts from this blog

दिमाग घुमा देंगे IAS के प्रश्न, 99 प्रतिशत से अधिक लोग IAS के इन सवालों का जवाब नही दे पाए

आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए 30 अजीबोगरीब प्रश्नों के बारे में जानकर चौंक जाएँगे आप सभी

साऊथ के इस सुपरस्टार की उम्र हैं सनी देओल से भी ज्यादा