इन जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी बिल्कुल भी नही रोक पाएंगे

इन जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी बिल्कुल भी नही रोक पाएंगे


(1). लड़की- गाड़ी कितने की दोगे?
लड़का- गाड़ी तो बिकती रहेगी, और बताओ कैसी हो?
लड़की- टिंडर नही है साले, दाम बोल|



(2). मेरी गर्लफ्रेंड भी बहुत शरीफ थी यारो|
जन्मदिन पर गिफ्ट मे प्लाजो माँगा था उसने|
मैने अपने पापा वाले पैजामे मैं रंग करवा के दे दिया|
बावली 1हफ्ते तक थैंक्स बोलती रही और मेरे पापा रोज पैजामा ढूंढते रहें|



(3). आज सुबह मेरे पड़ोस में रहने वाले बंगाली बाबू मेरे घर आये|
और आज हमारे घर भोजन होंगे, आप भी आइएगा|
मैंने घरवाली से कह दिया कि मेरा खाना मत बनाना 11 बजे
मैं पहुँच गया बंगाली बाबू के घर पर,
वहाँ 4-5 बंगाली ढोलक बाजा लिए वहां मौजूद थे दोपहर 2 बजे तक न जाने क्या क्या गाते रहे
फिर बंगाली बाबू खडे होकर बोले भोजन समाप्त हुए|
आपका बहुत बहुत धोन्यबाद
मैने कहा- अबे हरामखोर भजन बोलना सीख ले|  



(4). एक आदमी नए मकान में रहने पहुंचा और पहले अपने पडोसी का दरवाजा खटखटाया
आदमी- नमस्कार मैंने आपके बगल वाला फ्लैट खरीदा है
सुना है कि यहां भूतों का वास है
पडोसी- मैं इस बारे में ठीक से कुछ नहीं कह सकता
क्योंकि मुझे तो मरे हुए 20 साल हो गए हैं
फ्लैट वाला आदमी वहीं फ्लैट हो गया|



(5). भाई कल कॉलेज आ जाईओ ज़रूरी काम है|
ठीक है भाई आ जाउंगा वैसे काम क्या है?
भाई मेरी अटेंडेंस लगवानी है
मैं नहीं आ रहा हूं|

Comments

Popular posts from this blog

दिमाग घुमा देंगे IAS के प्रश्न, 99 प्रतिशत से अधिक लोग IAS के इन सवालों का जवाब नही दे पाए

आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए 30 अजीबोगरीब प्रश्नों के बारे में जानकर चौंक जाएँगे आप सभी

साऊथ के इस सुपरस्टार की उम्र हैं सनी देओल से भी ज्यादा