पति पत्नी के फनी जोक


(1). एक पत्नी ने अपने पति को फ़ोन लगाया
और पूछा- ''क्या कर रहे हो?''
पति- ''ऑफिस में बहुत बिजी हूँ और तुम क्या कर रही हो?
पत्नी- शर्माजी रेस्टोरेंट में तुम्हारे पीछे बच्चों के साथ बैठी हूं 
और बच्चे पूछ रहे हैं कि पापा के साथ कौनसी बुआ बैठी हैं?

(2).  शर्माजी- तेरी बीवी कल क्यों जोर जोर से चिल्ला रही थी?
उसकी आवाज मेरे घर तक आ रही थी|
वर्माजी- अरे, यार ऐसी कोई खास बात नही थी,
उसकी फोटो फेसबुक पे अपलोड करने की जगह...ओएलएक्स पे अपलोड हों गयी||
ओर हद तो तब हो गयी 
जब एक लड़के ने कहा- भाई ये 1960 का कबाड़ किसने डाला हैं?

(3). पत्नी- अब तो हद हो गई, मैं अपनी माँ के घर जा रही हूँ
और कभी वापस नही आऊंगी|
पति जोर जोर से हंसने लगा|
पत्नी इसमें हंसने  की क्या बात हैं?
पति- जाने से पहले एक खबर सुनती जाओ कल तुम्हारी माँ भी तुम्हारे पापा से लड़कर मायके चली गई हैं|

Comments

Popular posts from this blog

दिमाग घुमा देंगे IAS के प्रश्न, 99 प्रतिशत से अधिक लोग IAS के इन सवालों का जवाब नही दे पाए

आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए 30 अजीबोगरीब प्रश्नों के बारे में जानकर चौंक जाएँगे आप सभी

साऊथ के इस सुपरस्टार की उम्र हैं सनी देओल से भी ज्यादा