सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' का पहला गाना 'रेडियो सोंग' रिलीज

बॉलीवुड के दबंग खान की अपकमिंग फिल्म 'ट्यूबलाइट' का पहला गाना 'रेडियो सोंग' रिलीज हो गया हैं|

 बॉलीवुड के सुल्तान यानि सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'ट्यूबलाइट' का पहला गाना 'रेडियो सोंग' रिलीज हो गया हैं| इस गाने को कमाल खान और अमित मिश्रा ने गाया हैं और अभिताभ भट्टाचार्य ने इसके बोल लिखे हैं|


 यूट्यूब पर इस गाने को 16 मई को रात को रिलीज किया गया और 17 को सुबह 8 बजे तक इस गाने को 29 लाख 74 से ज्यादा बार देखा गया हैं| इस फिल्म में 'रेडियो सोंग' सलमान खान पर फिल्माया गया हैं| इस गाने में वो जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं|
आपको बता दे कि सलमान खान इस दिनों अपनी फिल्म 'टाइगर जिन्दा हैं' की शूटिंग में बिजी हैं| इसी कारण सलमान 'ट्यूबलाइट' के पहले गाने 'रेडियो' की रिलीज के समय कार्यक्रम में भी नजर नही आये|'ट्यूबलाइट' फिल्म 25 जून को रिलीज होगी|
देखें गाना-

                                       

Comments

Popular posts from this blog

दिमाग घुमा देंगे IAS के प्रश्न, 99 प्रतिशत से अधिक लोग IAS के इन सवालों का जवाब नही दे पाए

आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए 30 अजीबोगरीब प्रश्नों के बारे में जानकर चौंक जाएँगे आप सभी

साऊथ के इस सुपरस्टार की उम्र हैं सनी देओल से भी ज्यादा