सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' का पहला गाना 'रेडियो सोंग' रिलीज
बॉलीवुड के दबंग खान की अपकमिंग फिल्म 'ट्यूबलाइट' का पहला गाना 'रेडियो सोंग' रिलीज हो गया हैं|
यूट्यूब पर इस गाने को 16 मई को रात को रिलीज किया गया और 17 को सुबह 8 बजे तक इस गाने को 29 लाख 74 से ज्यादा बार देखा गया हैं| इस फिल्म में 'रेडियो सोंग' सलमान खान पर फिल्माया गया हैं| इस गाने में वो जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं|
आपको बता दे कि सलमान खान इस दिनों अपनी फिल्म 'टाइगर जिन्दा हैं' की शूटिंग में बिजी हैं| इसी कारण सलमान 'ट्यूबलाइट' के पहले गाने 'रेडियो' की रिलीज के समय कार्यक्रम में भी नजर नही आये|'ट्यूबलाइट' फिल्म 25 जून को रिलीज होगी|
देखें गाना-
बॉलीवुड के सुल्तान यानि सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'ट्यूबलाइट' का पहला गाना 'रेडियो सोंग' रिलीज हो गया हैं| इस गाने को कमाल खान और अमित मिश्रा ने गाया हैं और अभिताभ भट्टाचार्य ने इसके बोल लिखे हैं|
आपको बता दे कि सलमान खान इस दिनों अपनी फिल्म 'टाइगर जिन्दा हैं' की शूटिंग में बिजी हैं| इसी कारण सलमान 'ट्यूबलाइट' के पहले गाने 'रेडियो' की रिलीज के समय कार्यक्रम में भी नजर नही आये|'ट्यूबलाइट' फिल्म 25 जून को रिलीज होगी|
देखें गाना-


Comments
Post a Comment