सलमान खान ने बॉडीगार्ड्स को दिया इतना बड़ा तोहफा सुनकर रह जाएंगे दंग
सलमान खान की आगामी फिल्म 'टाइगर जिन्दा हैं' के सेट पर चोरी हो गयी| जब सलमान ने इसके बारे बॉडीगार्ड्स से पूछा तो उन्होंने कोई जवाव नही दिया|ऐसे में सलमान ने बॉडीगार्ड्स को बड़ा तोहफा दिया हैं कि अगर वो अपना काम इमानदारी से करते हैं तो उन्हें शॉपिंग और छुट्टी मनाने के लिए एक्स्ट्रा पैसे दिए जायेंगे|
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान 24 घंटे तक अरकन सीमेंट फैक्ट्री में शूटिंग कर रहे हैं| हाल ही में सलमान को जब पता चला कि इतनी सिक्योरिटी के बाबजूद भी सेट से सामान चोरी हो गया हैं तो इस बात से सलमान खान अपने सुरक्षा कमियों पर भड़क गये| सामान चोरी होने के कारण उन्होंने सुरक्षा कमिर्यों को फटकार लगाई और सामान चोरी होने का कारण पूछा तो किसी ने कुछ भी जवाब नही दिया| इसके बाद यश राज बैनर ने सलमान खान की के लिए एक बड़ी टीम भेंजी| सलमान ने यश राज बैनर की ओर से आये गार्ड्स पर दरियादिली दिखाते हुए उनसे एक वादा किया| सलमान ने सुरक्षा कर्मियों को कहा कि अगर वो अपना काम ठीक से करेंगे तो उन्हें शोपिंग और छुट्टी मनाने के लिए और एक्स्ट्रा पैसे दिए जाएंगे|सलमान के इस वादे से सुरक्षाकर्मी काफी खुश हैं और अपना काम इमानदारी से कर रहे हैं|
सलमान खान और कैटरिना कैफ इस दिनों अपनी आगामी फिल्म 'टाइगर जिन्दा हैं' की शूटिंग कर रहे हैं| इस फिल्म को अली अब्बास निर्देशित कर रहे हैं| इस फिल्म की शूटिंग दुबई की महंगी लोकेशन अबु धाबी में हो रही हैं| फिल्म के सेट्स से कई तस्वीरे सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रही हैं|
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान 24 घंटे तक अरकन सीमेंट फैक्ट्री में शूटिंग कर रहे हैं| हाल ही में सलमान को जब पता चला कि इतनी सिक्योरिटी के बाबजूद भी सेट से सामान चोरी हो गया हैं तो इस बात से सलमान खान अपने सुरक्षा कमियों पर भड़क गये| सामान चोरी होने के कारण उन्होंने सुरक्षा कमिर्यों को फटकार लगाई और सामान चोरी होने का कारण पूछा तो किसी ने कुछ भी जवाब नही दिया| इसके बाद यश राज बैनर ने सलमान खान की के लिए एक बड़ी टीम भेंजी| सलमान ने यश राज बैनर की ओर से आये गार्ड्स पर दरियादिली दिखाते हुए उनसे एक वादा किया| सलमान ने सुरक्षा कर्मियों को कहा कि अगर वो अपना काम ठीक से करेंगे तो उन्हें शोपिंग और छुट्टी मनाने के लिए और एक्स्ट्रा पैसे दिए जाएंगे|सलमान के इस वादे से सुरक्षाकर्मी काफी खुश हैं और अपना काम इमानदारी से कर रहे हैं|


Comments
Post a Comment