Skip to main content

सलमान खान और बाहुबली के बाद अक्षय और अनिल कपूर का धमाकेदार सिक्विल फाइनल

फिल्म 'बाहुबली' और 'बजरंगी भाईजान' के लेखक केवी विजयेन्द्र प्रसाद अब अनिल कपूर की फिल्म 'नायक' और अक्षय कुमार की फिल्म 'राउड़ी राठौड़' के सिक्विल पर काम कर रहे हैं|

खबरों की माने तो ब्लॉकबस्टर फ़िल्में 'बाहुबली' और 'बजरंगी भाईजान' के लेखक केवी विजेयेन्द्र प्रसाद अब अक्षय कुमार की 'राउड़ी राठौड़' और अनिल कपूर की 'नायक-द रियल हीरो' के सिक्विल की कथा- पटकथा लिख रहे हैं| साल 2001 में राजनीती पर आधारित फिल्म 'नायक' में अनिल कपूर ने मुख्य किरदार निभाया था इस फिल्म को टीवी पर खूब पसंद किया गया| वही साल 2012 में आई अक्षय कुमार की 'राउड़ी राठौड़' सुपरहिट फिल्म थी|

 बाहुबली के लेखक यानि केवी विजेयेन्द्र प्रसाद ने बताया हैं कि वो अभी अनिल कपूर की 'नायक' और अक्षय कुमार की 'राउड़ी राठौड़' के सिक्विल लिख रहे हैं| अभी फिल्म की कास्ट को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी| उन्होंने कहा हैं कि दोनों फिल्मों की शूटिंग अगले साल शुरू होगी|

Comments

Popular posts from this blog

दिमाग घुमा देंगे IAS के प्रश्न, 99 प्रतिशत से अधिक लोग IAS के इन सवालों का जवाब नही दे पाए

आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए 30 अजीबोगरीब प्रश्नों के बारे में जानकर चौंक जाएँगे आप सभी

साऊथ के इस सुपरस्टार की उम्र हैं सनी देओल से भी ज्यादा