टीचर और स्टूडेंट के हंसा- हंसाकर मारने वाले फनी जोक

 (1). टीचर- अगर आपका बेस्ट फ्रेंड और गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे हो तो तुम पहले किसे बचाओगे?
स्टूडेंट- डूब जाने दो सालों को...आखिर वो दोनों एक साथ कर क्या रहे थे?

(2). साला जो टीचर बोलता था कि दारू पीना बुरी बात हैं|
आज फौज में होने ने के बाद वही टीचर बोलता हैं कि कैंटीन से दो बोतल निकलवा दे यार|

(3). सुनाता हूँ अपने स्कूल की प्रेम कहानी, एक थी टॉपर, जो परसेंटज की थी रानी...
फिर क्या, हमने पटा ली और फेल हो गयी महारानी...!!

(4). टीचर- बच्चो बताओ, एक किलो लौह भारी हैं या एक किला कपास?
पप्पू- लौह
टीचर- अरे, जब दोनों वस्तुओ का वजन एक किलो हैं तो, लौह भारी कैसे?
पप्पू- नही, लौह ही भारी हैं|
टीचर- अरे, तराजू के एक पलड़े पर एक किलो लौह रखो और दुसरे पलड़े पर एक किलो कपास रखो,
दोनों पलड़े एक बराबर समान्तर में रहेंगे|
पप्पू- नही सर, लौह ही भारी हैं|
टीचर- अरे गधे, दोनों का भार एक बराबर हैं|
पप्पू- ठीक हैं सर, आप मुझ पर एक किलो कपास फेक कर मारिये और मैं आपको एक किलो लौह फेककर मारता हूँ| तब आपके समझ में आएगा कि, लौह भारी हैं या कपास|

(5). टीचर- इतना लेट कैसे हो गया पप्पू?
पप्पू- जी, मेरे पिताजी हॉस्पिटल में हैं|
टीचर- चलो बेटा कुछ बात नही|
कुछ दिन बाद टीचर- आज फिर लेट कैसे?
पप्पू- जी, पिताजी हॉस्पिटल में हैं|
टीचर- अभी तक तेरे पापा ठीक नही हुए क्या?
पप्पू- अरे नही, मेरे पापा तो डॉक्टर हैं|
टीचर बेहोश

Comments

Popular posts from this blog

दिमाग घुमा देंगे IAS के प्रश्न, 99 प्रतिशत से अधिक लोग IAS के इन सवालों का जवाब नही दे पाए

आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए 30 अजीबोगरीब प्रश्नों के बारे में जानकर चौंक जाएँगे आप सभी

साऊथ के इस सुपरस्टार की उम्र हैं सनी देओल से भी ज्यादा