IAS के इंटरव्यू में लड़की से पूछा आप 100 में से 10 कितनी बार घटा सकती हो, लड़की हुई सेलेक्ट
IAS के इंटरव्यू में पूछा आप 100 में से 10 कितनी बार घटा सकती हो
आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं | आईएएस की परीक्षा पास करने के लिए कैंडिडेटस दिन-रात पढाई करते हैं | आईएएस की परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेटस को आईएएस का इंटरव्यू पास करना होता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में कुछ एक्सपर्ट्स कैंडिडेटस का इंटरव्यू लेते हैं | इंटरव्यू के दौरान एक्सपर्ट्स कैंडिडेटस के कुछ अटपटे सवालों के जवाब पूछते हैं जिनके जवाब कैंडिडेटस को अपनी मानसिक तर्कशक्ति से देने होते हैं | यहाँ पर हमने आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के बारे में बताया हैं |
सवाल : आप 100 में से 10 कितनी बार घटा सकते हो ?
जवाब : इस तरह के सवालों में 99 प्रतिशत से भी अधिक कैंडिडेट गलती करते हैं | आप 100 में से 10 सिर्फ एक ही बार घटा सकते हो, क्योंकि 100 में से एक बार 10 घटाने के बाद तो आप 90 में से10 घटाएंगे, जबकि सवाल में 100 में से बोला है )
सवाल : एक लड़की ने एक फुटबॉल पर लात मारी और बॉल 10 फ़ीट दूर जाकर फिर उस लड़की के पास गयी, कैसे ?जवाब : ग्रेविटी के कारण ( उसने ऊपर को ओर लात मारी थी )
सवाल : एक 10 फ़ीट चौड़ी सड़क है और दो ट्रक वाले आमने सामने से आ रहे हैं तो वो कैसे क्रॉस करेंगे ?
जवाब : ट्रक चलाने वाले है, ट्रक नही हैं |
सवाल : यदि आप किसी दौड़ प्रतियोगिता में दौड़ रहे हैं और आपने दूसरे नंबर के प्रतिभागी को पीछे किया तो अब आप कौन से नबर पर हैं ?
जवाब : आप दूसरे नंबर पर हो | (आप सोच रहे हैं पहला, लेकिन आपने दूसरे वाले को पीछे किया पहले वाले को नहीं )
सवाल : आपने अपनी कॉपी में एक लाइन खींची तो उस लाइन को मिटाये बिना आप उस लाइन को छोटा कैसे करेंगे ?
जवाब : उसके बगल में हम एक दूसरी लंबी लाइन खींच देंगे तो पहले वाली लाइन अपने आप छोटी लगेगी |
अगर आपको आईएएस के इंटरव्यू के पूछे गए ये सवाल पसंद आये तो इन्हें लाइक और शेयर कीजिए और | अगर आपको रोजाना आईएएस के सवालों के बारे में सबसे पहले जानना हैं तो हमें फॉलो कीजिए और हमें कमेंट कीजिए |

Comments
Post a Comment