IAS और CID के इंटरव्यू में पूछे गए एक कठिन सवाल का जवाब 99 प्रतिशत लोग नही दे पाए


ज के समय में हर व्यक्ति सरकारी नौकरी को सब कुछ मानता हैं | हर किसी भी सरकारी नौकरी को लेकर होड़ मची हैं | हर कोई अपनी स्कूल की पढाई पूरी करके कम्पटीशन की तैयारी में जी जान से जुट जाता हैं | कुछ लोग तो ऐसा भी मानते हैं कि एग्जाम पास करने के बाद नौकरी लग जाती हैं, लेकिन भाई ऐसा कुछ भी नही होता हैं | एग्जाम पास करने के बाद एक्सपर्ट्स आपका इंटरव्यू लेते हैं और आपको हर तरह से टेक्ट करते हैं | CID, IAS, POLICE और भी कई नौकरियों के इंटरव्यू होते हैं जिसमें कैंडिडेट से ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके जवाब महज कुछ ही सेकंड्स में देना होता हैं | इसी सिचुएशन से सम्बन्धित एक प्रश्न नीचे दिया हैं |
प्रश्न
एक घर में प्रकाश, कुरैशी, रश्मि, सचिन, तरुण, उमंग और वरुण नाम के सात दोस्त रहते हैं | 17 सितम्बर, रविवार को सुबह 10 बजे प्रकाश का मर्डर हो जाता हैं तो उनका एक दोस्त वरुण CID को मर्डर के बारे में सूचना दे देता हैं | CID मृत प्रकाश के सभी दोस्तों को अलग-अलग ले जाकर पूछताछ करती हैं और सब से एक ही प्रश्न पूछा "क़त्ल के समय तुम कहा थे"- इस पर प्रकाश के दोस्तों ने इस प्रकार जवाब दिया:

दिमाग घुमा देंगे IAS के प्रश्न, 99 प्रतिशत से अधिक लोग IAS के इन सवालों का जवाब नही दे पाए

कुरैशी ने कहा कि वह अपने दोस्त के घर गया था, उसको वहा पर कोई काम था | रश्मि ने कहा कि मैं तो रसोईघर में खाना बना रही थी | सचिन ने कहा कि मैं तो बाग में पानी डाल रहा था | तरुण ने कहा कि मैं तो पोस्ट ऑफिस गया था, मुझे वहा से कुछ डाक लाने थे | उमंग ने कहा कि मैं उस समय ट्रेन में था और दिल्ली जा रहा था | वरुण ने कहा कि उस समय मै बाथरूम में गया हुआ था |


CID ने सभी लोगो के बयान सुने और कातिल को पहचान लिया और उसे अरेस्ट कर लिया, क्या आपको पता चला मृत प्रकाश के दोस्तों में से असली कातिल कौन हैं और कैसे हैं ?
उत्तर
तरुण ने कत्ल किया है क्योकि वो झूठ बोल रहा है, रविवार को तो पोस्ट ऑफिस बंद रहता है |
इसी तरह की CID, IAS और POLICE से सम्बन्धित एजुकेशनल और माइंड पजल रेगुलर प्राप्त करने के लिए हमें फॉलो कर लीजिए |

Comments

Popular posts from this blog

दिमाग घुमा देंगे IAS के प्रश्न, 99 प्रतिशत से अधिक लोग IAS के इन सवालों का जवाब नही दे पाए

आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए 30 अजीबोगरीब प्रश्नों के बारे में जानकर चौंक जाएँगे आप सभी

साऊथ के इस सुपरस्टार की उम्र हैं सनी देओल से भी ज्यादा