IAS के इंटरव्यू में पूछा अंग्रेजी में one से लेकर hundred तक में a कितनी बार आता हैं ?



अंग्रेजी में one से लेकर hundred तक में a कितनी बार आता हैं ?

दोस्तों, हर किसी का सपना होता हैं कि वो एक आईएएस ऑफिसर बने | देश के कई युवा कैंडिडेटस आईएएस की परीक्षा पास करने के लिए दिन-रात पढाई करते हैं | आईएएस की परीक्षा पास करने के बाद उन्हें इंटरव्यू पास करना होता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में कुछ एक्सपर्ट्स कैंडीडेटस से जो सवाल पूछते हैं उनको सुनकर हो उनका दिमाग चकरा जाता जाता हैं | आज हम आपको बताइए कि आईएएस के इंटरव्यू में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं -


सवाल : अंग्रेजी में one से लेकर hundred तक कितनी बार a आता है ?
उत्तर : एक बार भी नही आता, खुद चेक करके देख लो |
सवाल : एक मुर्गे ने पेड़ पर अंडा दिया तो क्या वह नीचे गिरेगा ?
जवाब : मुर्गा कभी अंडा नहीं देता मुर्गी देती हैं |
सवाल : यदि आप किसी दौड़ प्रतियोगिता में दौड़ रहे हैं और आपने दूसरे नंबर के प्रतिभागी को पीछे किया तो अब आप कौन से नंबर पर हैं ?
जवाब : आप दूसरे नंबर पर हो | (आप सोच रहे हैं पहला, लेकिन आपने दूसरे वाले को पीछे किया पहले वाले को नहीं )
सवाल : आपने अपनी कॉपी में एक लाइन खींची तो उस लाइन को मिटाये बिना आप उस लाइन को छोटा कैसे करेंगे ?
जवाब : उसके बगल में हम एक दूसरी लंबी लाइन खींच देंगे तो पहले वाली लाइन अपने आप छोटी लगेगी |
अगर आपको आईएएस के इंटरव्यू के पूछे गए ये सवाल पसंद आये तो इन्हें लाइक और शेयर कीजिए और | अगर आपको रोजाना आईएएस के सवालों के बारे में सबसे पहले जानना हैं तो हमें फॉलो कीजिए और हमें कमेंट कीजिए |

Comments

Popular posts from this blog

दिमाग घुमा देंगे IAS के प्रश्न, 99 प्रतिशत से अधिक लोग IAS के इन सवालों का जवाब नही दे पाए

आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए 30 अजीबोगरीब प्रश्नों के बारे में जानकर चौंक जाएँगे आप सभी

साऊथ के इस सुपरस्टार की उम्र हैं सनी देओल से भी ज्यादा