IAS के इंटरव्यू में पूछा अंग्रेजी में one से लेकर hundred तक में a कितनी बार आता हैं ?
अंग्रेजी में one से लेकर hundred तक में a कितनी बार आता हैं ?
दोस्तों, हर किसी का सपना होता हैं कि वो एक आईएएस ऑफिसर बने | देश के कई युवा कैंडिडेटस आईएएस की परीक्षा पास करने के लिए दिन-रात पढाई करते हैं | आईएएस की परीक्षा पास करने के बाद उन्हें इंटरव्यू पास करना होता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में कुछ एक्सपर्ट्स कैंडीडेटस से जो सवाल पूछते हैं उनको सुनकर हो उनका दिमाग चकरा जाता जाता हैं | आज हम आपको बताइए कि आईएएस के इंटरव्यू में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं -
सवाल : अंग्रेजी में one से लेकर hundred तक कितनी बार a आता है ?
उत्तर : एक बार भी नही आता, खुद चेक करके देख लो |
सवाल : एक मुर्गे ने पेड़ पर अंडा दिया तो क्या वह नीचे गिरेगा ?
जवाब : मुर्गा कभी अंडा नहीं देता मुर्गी देती हैं |
सवाल : यदि आप किसी दौड़ प्रतियोगिता में दौड़ रहे हैं और आपने दूसरे नंबर के प्रतिभागी को पीछे किया तो अब आप कौन से नंबर पर हैं ?
जवाब : आप दूसरे नंबर पर हो | (आप सोच रहे हैं पहला, लेकिन आपने दूसरे वाले को पीछे किया पहले वाले को नहीं )
सवाल : आपने अपनी कॉपी में एक लाइन खींची तो उस लाइन को मिटाये बिना आप उस लाइन को छोटा कैसे करेंगे ?
जवाब : उसके बगल में हम एक दूसरी लंबी लाइन खींच देंगे तो पहले वाली लाइन अपने आप छोटी लगेगी |
अगर आपको आईएएस के इंटरव्यू के पूछे गए ये सवाल पसंद आये तो इन्हें लाइक और शेयर कीजिए और | अगर आपको रोजाना आईएएस के सवालों के बारे में सबसे पहले जानना हैं तो हमें फॉलो कीजिए और हमें कमेंट कीजिए |

Comments
Post a Comment