इंटरव्यू में पूछा 3 लीटर और 2 लीटर के बर्तन से दुकानदार 1 लीटर दूध कैसे नापेगा ?
आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं | आईएएस की परीक्षा से कठिन आईएएस का इंटरव्यू होता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल काफी कठिन होते हैं जिनका जवाब दे पाना मुश्किल होता हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये सवालों के बारे में बताएँगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं -
google imageजवाब : 3 लीटर वाले बर्तन से 5 लीटर वाले बर्तन में दो बार दूध डालने की कोशिश करो तो दूसरी बार 1 लीटर दूध बच जायेगा |
सवाल : 5 और 9 के बीच ऐसा कौन सा चिन्ह लगाएं कि आने वाली संख्या 5 से ज्यादा और 9 से कम हो ?
जवाब : दशमलव चिह्न लगाने से आने वाली संख्या 5 से ज्यादा और 9 से कम हो जाएगी |
सवाल : एक आदमी दिल्ली में अपने केबिन में बैठा था, लेकिन जब केबिन से बाहर निकला तो मुंबई में था, बताओ कैसे ?
जवाब : क्योंकि वो पायलट था |
सवाल : जोनी को उसकी माँ के बच्चे ने कहा तुम मेरे भाई हो, लेकिन मैं नही तो बताओ वो कौन है ?
अगर आपको इस सवाल का जवाब आता हैं कमेंट में हमारे साथ जरूर शेयर करें |
ऐसे प्रश्न uc पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Comments
Post a Comment