99 प्रतिशत लोगो को नही पता, साढू को इंग्लिश में क्या कहते हैं ? क्या आपको पता है ?
साढू शब्द दो व्यक्तियों के बीच गहरे सबंध को दर्शाता हैं | अगर आपकी शादी हो गयी हैं और आपकी पत्नी के एक बहन भी हैं तो आप अपनी पत्नी की बहन के पति को आप साढू कहेंगे | जब दो साढू आपस में मिलते हैं तो एक दूसरे के सुख दुःख के बारे में काफी समय तक बातचीत करते हैं | यहां तक की दो साढुओं में दो भाइयों की तरह प्यार भी होता हैं | आपको बता दे, दो साढुओं में दो भाइयों की तरह प्यार होता हैं और जब दोनों साढुओं को पत्नियां एक-दूसरे की पत्नियों से मिलती हैं, तब ये प्यार और भी कई गुना बढ़ जाता हैं |
Third party image referenceक्या आपने जानने की कोशिश की हैं कि साढू को इंग्लिश में क्या कहते हैं | एक बार और अपने दिमाग पर जोर डालकर इस सवाल का जवाब देने की कोशिश कीजिये | आपको बता दे, साढू एक मराठी शब्द हैं और साढू को हिंदी में 'सह-भाई' कहा जाता हैं | साढू को इंग्लिश में 'Co-Brother' कहा जाता हैं और इसका हिंदी ट्रांसलेट 'सह-भाई' होता हैं |
अगर आप लोगो को इसका अलग से उत्तर आता हैं तो हमें कमेंट में जरूर बताइए जिससे अधिक से अधिक लोगो को इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी | ऐसे ही एजुकेशनल अपडेट के लिए हमें follow करना ना भूले |
ऐसे प्रश्न uc पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Comments
Post a Comment