जाने सनी देओल और अजय देवगन में से किसके नाम हैं ज्यादा सुपरहिट फिल्में


picture from www.google.com
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अजय देवगन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पूरे देशभर में काफी पसंद किये जाते हैं | सनी देओल ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत 1983 में आई सुपरहिट फिल्म 'बेताब' से की थी | सनी देओल पिछले 33 सालो से बॉलीवुड फिल्मों में लगातार काम कर रहे हैं | अजय देवगन ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत 1991 में आई सुपरहिट फिल्म 'फूल और कांटे' से की थी | अजय देवगन पिछले 25 सालो से बॉलीवुड फिल्मों में लगातार काम कर रहे हैं |


picture from www.google.com
सनी देओल ने अब तक लगभग 85 फिल्मों में काम किया हैं | सनी की लगभग 5 फिल्में आल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी | सनी ने 7 सुपरहिट फिल्में अपने नाम की हैं इसके अलावा 11 हिट फिल्में अपने नाम की हैं | सनी की 16 फिल्में एवरेज रही और लगभग 44 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी | घायल, डर, दामिनी, जीत, जिद्दी, बॉर्डर, गदर, इंडियन, यमला पगला दीवाना जैसी सुपरहिट फिल्में सनी देओल की प्रमुख फिल्में रही हैं | सनी ने फिल्मों में एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन और प्रोडक्शन का कार्य भी किया हैं |


picture from www.google.com
अजय देवगन ने अब तक 70 से अधिक फिल्मों में काम किया हैं | अजय ने 2 ब्लॉकबस्टर, 7 सुपरहिट और 17 हिट फिल्में अपने नाम की हैं | इसके अलावा अजय की 13 फिल्में एवरेज रही और 43 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई हैं | फूल और कांटे, दिलवाले, दिलजले, गोलमाल, सिंगम, सिंगम रिटर्न्स, गोलमाल 2, गोलमाल 3 जैसी सुपरहिट फिल्में अजय देवगन की प्रमुख फिल्में रही हैं | अजय फिल्मों को प्रोडूस भी करते हैं |


picture from www.google.com
अजय देवगन और सनी देओल दोनों ही एक्टरों को काफी पसंद किया जाता हैं | सनी देओल ने अजय देवगन से ज्यादा सुपरहिट फिल्में अपने नाम की हैं | सनी देओल ने 80 और 90 के दशक में सबसे ज्यादा सुपरहिट फिल्में दी थी | हाल ही में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म 'पोस्टर बॉयज' बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं |
आप सनी देओल और अजय देवगन में से किस एक्टर को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं नीचे कमेंट में जरूर बताइए |
Source : Copyright Article
ऐसे प्रश्न uc पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Comments

Popular posts from this blog

दिमाग घुमा देंगे IAS के प्रश्न, 99 प्रतिशत से अधिक लोग IAS के इन सवालों का जवाब नही दे पाए

आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए 30 अजीबोगरीब प्रश्नों के बारे में जानकर चौंक जाएँगे आप सभी

साऊथ के इस सुपरस्टार की उम्र हैं सनी देओल से भी ज्यादा