सनी देओल और अजय देवगन में से कौन हैं ज्यादा अमीर, जानिए विस्तार से
picture from www.google.comबॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अजय देवगन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पूरे देशभर में काफी पसंद किये जाते हैं | सनी देओल और अजय देवगन अपने दमदार डायलॉग्स के लिए पूरे बॉलीवुड में मशहूर हैं | सनी और अजय के पुराने और बेहतरीन डायलॉग आज भी याद किये जाते हैं | सनी देओल को बॉलीवुड फिल्मों में काम करते हुए लगभग 35 सालो का समय हो चुका हैं, वही अजय देवगन को बॉलीवुड फिल्मों में काम करते हुए 25 सालो का समय हो चुका हैं |
picture from www.google.comसनी देओल के पास 50 मिलियन डॉलर की सम्पति हैं जो भारतीय मुद्रा में 315 करोड़ के लगभग होती हैं | सनी देओल एक फिल्म में काम करने के लिए 08-10 करोड़ तक की फीस लेते हैं | इसके अलावा सनी के पास खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी हैं जिसका नाम 'विजेता' प्रोडक्शन हाउस हैं | सनी एक्टर के साथ एक अच्छे फिल्म निर्देशक और फिल्म निर्माता भी हैं | सनी देओल की पिछले सप्ताह रिलीज हुई फिल्म 'पोस्टर बॉयज' ने बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली हैं |
picture from www.google.comअजय देवगन के पास कुल सम्पति 32 मिलियन डॉलर की हैं जो भारतीय मुद्रा में 200 करोड़ के लगभग होते हैं | अजय देवगन एक फिल्म में काम करने के लिए 25-30 करोड़ की फीस लेते हैं | अजय के पास भी खुद का एक प्रोडक्शन हाउस हैं जिसका नाम 'देवगन एंटरटेनमेंट सॉफ्टवेर लिमिटेड' प्रोडक्शन हाउस हैं | अजय देवगन एक्टर के साथ एक अच्छे फिल्म निर्देशक और फिल्म निर्माता भी हैं | अजय की इसी महीने रिलीज हुई फिल्म 'बादशाहो' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली हैं |
आप सनी देओल और अजय देवगन में से किस एक्टर को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं नीचे कमेंट में जरूर बताइए और इस पोस्ट को लाइक और शेयर भी कीजिए और ऐसी ही खबरे रोजाना सबसे पहले चाहिए तो हमें फॉलो भी कीजिये |
Source : Copyright Article
ऐसे प्रश्न uc पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Comments
Post a Comment