IAS इंटरव्यू: साल में 1 बार, महीने में 2 बार, हफ्ते में 4 बार और दिन में 6 बार क्या आता है
आईएएस की परीक्षा हमेशा से ही सबसे कठिन परीक्षा रही हैं | इस परीक्षा में बैठने के लिए पहले UPSC की परीक्षा करना होता हैं | आईएएस की परीक्षा पास करने के लिए कैंडिडेटस दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं और परीक्षा पास करते हैं | आईएएस की परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेटस को आईएएस के इंटरव्यू के लिए भुलाया जाता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में जो सवाल पूछे जाते हैं सच में वो बहुत कठिन होते हैं | आज भी हम आपसे आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये सवालों के बारे में बात करेंगे तो चलिए आगे बढ़ते है -
picture from www.google.comसवाल : वो क्या हैं जो साल में 1 बार, महीने में 2 बार, हफ्ते में 4 बार और दिन में 6 बार आती हैं ?
जवाब : वो "F" हैं जो साल ( January, February,...Etc. ) में 1 बार, महीने ( First Week, Second Week, Third Week, Forth Week ) में 2 बार, हफ्ते ( first day, second day, third day, fourth day, fifth day, sixth day and seventh day ) में 4 बार और दिन ( four, five, fourteen, fifteen, twenty four ) में 6 बार आता हैं |
सवाल : बाप ने बेटी को 1 गिफ्ट दिया और कहा भूख लगे तो खा लेना प्यास लगे तो पी लेना और ठंड लगे तो जला लेना, बताइए उसके बाप ने उसे क्या दिया था ?
इस तरह के सवालों में 99 प्रतिशत से अधिक कैंडिडेटस गहरी सोच में डूब जाते हैं और उनका दिमाग खराब हो जाता हैं | फिर वो गलत जवाब दे बैठते हैं |
जवाब : उस लड़की के पिता ने उसे नारियल दिया था जिसको वो प्यास लगने पर पी सकती थी, भूख लगने पर खा सकती थी और ठण्ड लगने पर जला सकती थी |
दोस्तों, आपको आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए ये दोनों सवाल जरुर पसंद आये होंगे अगर आपको ये सवाल पसंद आये हैं तो इन्हें लाइक और शेयर कीजिए | अगर आपको रोजाना इसी तरह के आईएएस इंटरव्यू में पूछे गये सवालों के बारे में जानना हैं तो हमें फॉलो कीजिए और नीचे कमेंट कीजिए |
Source : Copyright Article With Google Searchऐसे प्रश्न uc पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Comments
Post a Comment