IAS इंटरव्यू: आपकी जेब में 12 रुपये और मेरी जेब में 13 रुपये हैं तो बताओ समय कितना हुआ है?

आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं | आईएएस बनने के लिए कैंडीडेटस दिन-रात कठिन मेहनत करते है | आईएएस की लिखित परीक्षा पास करने के बाद कैंडीडेटस को आईएएस के इंटरव्यू के लिए भूलाया जाता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में इंटरव्यूवर कैंडीडेटस से ऐसे-ऐसे अटपटे सवाल पूछते हैं जिनका जवाब दे पाना काफी मुश्किल होता हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये सवालों के बारे में बात करेंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं -

google image
सवाल: आपकी जेब में 12 रूपए है और मेरी जेब में 13 रूपए है तो बताओ टाइम कितना हुआ है ?
जबाब : इस सवाल का जवाब देते हुए लडक ने कहा सर, आपके पास 13 + मेरे पास 12 = 25 हुई और 25 को दूसरी भाषा में क्वार्टर भी कहते है, इसलिए दो लोगो के पास क्वार्टर है, अगर अंगेजी में कहे तो "Quarter to two" मतलब दो बजने में 15 मिनट बाकि है |
सवाल : राष्ट्रपति को क्षमादान की शक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत दी गई है ?
जवाब : अनुच्छेद 72 के अंतर्गत दी गई हैं |
सवाल : विदेशों के लिए भारतीय राजदूतों को नियुक्त कौन करता है ?
जवाब : राष्ट्रपति विदेशों के लिए भारतीय राजदूतो की नियुक्ति करता हैं |
दोस्तों, अगर आपको रोजाना इसी तरह के आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये सवालों के बारे में सबसे पहले जानना हैं तो हमें फॉलो कीजिए और इस पोस्ट को लाइक और शेयर कीजिए और नीचे कमेंट कीजिए |
Source : Copyright Article With Google Search
ऐसे प्रश्न uc पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Comments

Popular posts from this blog

दिमाग घुमा देंगे IAS के प्रश्न, 99 प्रतिशत से अधिक लोग IAS के इन सवालों का जवाब नही दे पाए

आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए 30 अजीबोगरीब प्रश्नों के बारे में जानकर चौंक जाएँगे आप सभी

साऊथ के इस सुपरस्टार की उम्र हैं सनी देओल से भी ज्यादा