IAS इंटरव्यू में पूछा यदि 28 अगस्त को रविवार का दिन हैं तो 22 दिन पहले कौनसा दिन होगा ?
आईएएस के इंटरव्यू में हमेशा से ही कठिन और ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं | आईएएस बनने का सपना हर कोई देखता हैं और अपने इस सपने को साकार करने के लिए कैंडीडेटस कठिन मेहनत करके आईएएस की लिखित परीक्षा पास करते हैं | आईएएस की परीक्षा पास करने के बाद कैंडीडेटस को आईएएस के इंटरव्यू के लिए भूलाया जाता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में एक्सपर्ट्स कैंडीडेटस से ऐसे-ऐसे ट्रिकी सवाल पूछते हैं जिनको सुनते ही 98 प्रतिशत कैंडीडेटस चकरा जाते हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए दो सवालों के बारे में बात करेंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं -
google imageसवाल : यदि 28 अगस्त को रविवार का दिन हैं तो 22 दिन पहले कौन-सा दिन होगा ?
जवाब : 22 दिन पहले "शनिवार" का दिन होगा, क्योंकि 22 को 7 से विभाजित करने पर 1 शेष बचता हैं, इसलिए रविवार के एक पहले पहले "शनिवार" का दिन ही होगा |
सवाल : जनवरी महीने का प्रथम दिन बुधवार हैं | यदि किसी कार्यलय के केवल दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को अवकाश रहता हो तो उस जनवरी माह में कार्य दिवसों की संख्या निर्धारित कीजिए ?
जवाब : जनवरी महीने का प्रथम दिन बुधवार हैं तो 4 रविवार दिनांक 5, 12, 19 पर 26 के पड़ेंगे | दूसरे और चौथे शनिवार को कार्यालय बंद रहेगा | इस प्रकार, कार्यालय में 31 दिन में से 4 रविवार और 2 शनिवार घटाने पर 25 दिन ही खुलेगा |
दोस्तों, इसी तरह के आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये ट्रिकी सवालों की जानने के लिए हमें फॉलो कीजिए और इस पोस्ट को लाइक और शेयर कीजिए और नीचे कमेंट कीजिए |
Source : Copyright Article With Google Searchऐसे प्रश्न uc पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Comments
Post a Comment