IAS इंटरव्यू में पूछा यदि 28 अगस्त को रविवार का दिन हैं तो 22 दिन पहले कौनसा दिन होगा ?

आईएएस के इंटरव्यू में हमेशा से ही कठिन और ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं | आईएएस बनने का सपना हर कोई देखता हैं और अपने इस सपने को साकार करने के लिए कैंडीडेटस कठिन मेहनत करके आईएएस की लिखित परीक्षा पास करते हैं | आईएएस की परीक्षा पास करने के बाद कैंडीडेटस को आईएएस के इंटरव्यू के लिए भूलाया जाता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में एक्सपर्ट्स कैंडीडेटस से ऐसे-ऐसे ट्रिकी सवाल पूछते हैं जिनको सुनते ही 98 प्रतिशत कैंडीडेटस चकरा जाते हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए दो सवालों के बारे में बात करेंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं -

google image
सवाल : यदि 28 अगस्त को रविवार का दिन हैं तो 22 दिन पहले कौन-सा दिन होगा ?
जवाब : 22 दिन पहले "शनिवार" का दिन होगा, क्योंकि 22 को 7 से विभाजित करने पर 1 शेष बचता हैं, इसलिए रविवार के एक पहले पहले "शनिवार" का दिन ही होगा |
सवाल : जनवरी महीने का प्रथम दिन बुधवार हैं | यदि किसी कार्यलय के केवल दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को अवकाश रहता हो तो उस जनवरी माह में कार्य दिवसों की संख्या निर्धारित कीजिए ?
जवाब : जनवरी महीने का प्रथम दिन बुधवार हैं तो 4 रविवार दिनांक 5, 12, 19 पर 26 के पड़ेंगे | दूसरे और चौथे शनिवार को कार्यालय बंद रहेगा | इस प्रकार, कार्यालय में 31 दिन में से 4 रविवार और 2 शनिवार घटाने पर 25 दिन ही खुलेगा |
दोस्तों, इसी तरह के आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये ट्रिकी सवालों की जानने के लिए हमें फॉलो कीजिए और इस पोस्ट को लाइक और शेयर कीजिए और नीचे कमेंट कीजिए |
Source : Copyright Article With Google Search
ऐसे प्रश्न uc पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Comments

Popular posts from this blog

दिमाग घुमा देंगे IAS के प्रश्न, 99 प्रतिशत से अधिक लोग IAS के इन सवालों का जवाब नही दे पाए

आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए 30 अजीबोगरीब प्रश्नों के बारे में जानकर चौंक जाएँगे आप सभी

साऊथ के इस सुपरस्टार की उम्र हैं सनी देओल से भी ज्यादा