IAS इंटरव्यू में लड़की से पूछा 3 लीटर और 5 लीटर के बर्तन से 1 लीटर पानी कैसे नापेंगे ?
आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं | आईएएस की परीक्षा से कठिन आईएएस का इंटरव्यू होता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल काफी कठिन होते हैं जिनका जवाब दे पाना मुश्किल होता हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये सवालों के बारे में बताएँगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं -
google imageसवाल : आप नदी के पास हैं और आपके पास एक 5 लीटर का और एक 3 लीटर का नापने का डिब्बा हैं | अगर आपको 1 लीटर पानी नापना हैं तो कैसे नापेंगे ?
जवाब : पहले 3 लीटर के डब्बे में पानी भर ले, अब 3 लीटर को 5 लीटर के डब्बे में पलट दे, फिर से 3 लीटर का डब्बा भर दे, वापस उसे 5 लीटर में पलटना शुरू करें | चूँकि, पहले से उसमें 3 लीटर पानी हैं उसमें सिर्फ 2 लीटर पानी ( 5-3=2 ) ही डाला जा सकता हैं | 2 लीटर निकलने के बाद अब 3 लीटर के डिब्बे में 1 लीटर पानी बचा |
सवाल : टेलेफोन के डायलिंग पैड के सभी अंको को गुणा करने पर क्या अंक प्राप्त होगा ?
जवाब : 0 अंक प्राप्त होगा, क्योंकि किसी भी संख्या में 0 का गुणा करने से 0 मिलता हैं |
सवाल : आकाश में कुल कितने तारे है ?
दोस्तों, अगर आपको इस सवाल का जवाब आता हैं तो कमेंट में हमारे साथ जरुर शेयर करें |
Comments
Post a Comment