IAS इंटरव्यू: 5 और 9 के बीच कौनसा चिन्ह लगाये की संख्या 5 से ज्यादा और 9 से कम हो जाये ?
आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं | आईएएस की परीक्षा दे कठिन आईएएस का इंटरव्यू होता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में ऐसे-ऐसे अटपटे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब दे पाना मुश्किल होता हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये सवालों के बारे में बात करेंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं -
google imageसवाल : 5 और 9 के बीच ऐसा कौनसा चिन्ह लगाए की आने वाली संख्या 5 से ज्यादा और 9 से कम हो जाये ?
जवाब : दशमलव चिन्ह लगाने के बाद आने वाली संख्या 5 से ज्यादा और 9 से कम हो जाएगी |
सवाल : जब आप टेलीफोन पर मौजूद सभी अंकों का गुणांक करोगे तो क्या उत्तर आएगा ?
जवाब : ज़ीरो ( 0 ) उत्तर आएगा |
सवाल : वो क्या है जिसमे आप सब लें लेंगे तो भी कुछ बच जायेगा ?
जवाब : सबकुछ ( सब ले लो कुछ बच जायेगा )
दोस्तों, अगर आपको रोजाना एजुकेशन से सम्बन्धित सवाल जवाब रोजाना सबसे पहले चाहिए तो हमें फॉलो कीजिए और इस पोस्ट को लाइक और शेयर कीजिए और नीचे कमेंट कीजिए |
Source : Copyright Article With Google Searchऐसे प्रश्न uc पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Comments
Post a Comment