IAS इंटरव्यू में लड़की से पूछा पिता से पुत्र 50% छोटा है तो पुत्र से पिता कितने % बड़ा है?
आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं | आईएएस की परीक्षा दे कठिन आईएएस का इंटरव्यू होता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में ऐसे-ऐसे अटपटे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब दे पाना मुश्किल होता हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये सवालों के बारे में बात करेंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं -
google imageसवाल : ऐसी कौनसी चीज़ है, जो सुबह में देखो तो हरी, दोपहर को काली, शाम को नीली और रात तो सफ़ेद दिखाई देती है ?
जवाब : बिल्ली की आँख सुबह हरी दिखती है, दोपहर में हरी शाम को नीली और रात को सफेद दिखती है ?
सवाल : पिता से पुत्र 50% छोटा है तो पुत्र से पिता कितने % बड़ा है ?
जवाब : माना पिता की आयु = 100
तो पुत्र की आयु = 100 का 50%
= (100×50)/100
= 50
पुत्र से पिता बड़ा है = 100-50 = 50
% = (100×50)/50
= 100%
पुत्र से पिता 100% बड़ा है |
दोस्तों, अगर आपको रोजाना एजुकेशन से सम्बन्धित सवाल जवाब रोजाना सबसे पहले चाहिए तो हमें फॉलो कीजिए और इस पोस्ट को लाइक और शेयर कीजिए और नीचे कमेंट कीजिए |
Source : Copyright Article With Google Searchऐसे प्रश्न uc पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Comments
Post a Comment