IAS इंटरव्यू: चन्द्रमा पर रात 9 बजे विस्फोट होता हैं तो उसकी आवाज पृथ्वी पर कब सुनाई देगी?

भारत देश में आईएएस की परीक्षा की तैयारी करना बहुत कठिन होता हैं | हर साल लाखो कैंडीडेटस आईएएस की परीक्षा देते हैं जिनमे से 1-2 प्रतिशत कैंडीडेट ही आईएएस की परीक्षा पास कर पाते हैं | आईएएस की परीक्षा पास करने के बाद कैंडीडेटस को आईएएस के इंटरव्यू के लिए भुलाया जाता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में इंटरव्यूअर कैंडीडेटस से काफी अटपटे सवाल पूछते हैं जिनका जवाब दे पाना काफी मुश्किल होता हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये सवालों के बारे में बात करेंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं -

google picture
सवाल : यदि चन्द्रमा पर रात 9 बजे कोई विस्फोट होता है तो उसकी आवाज धरती पर कितने बजे सुनाई देगी ?
जबाब : चन्द्रमा पर वायुमण्डल न होने के कारण पृथ्वी पर विस्फोट की कोई आवाज सुनाई नही देगी | ( अगर आपको लगता हैं विस्फोट की आवाज सुनाई देगी तो अपने विचार कमेंट में जरुर शेयर करे )
सवाल : अगर एक रेड हाउस रेड ईटो से बना है, पिंक हाउस पिंक ईटो से बना है और ब्लू हाउस ब्लू ईटो से बना है तो बताओ ग्रीन हाउस किसका बना होता है ?
इस तरह के सवाल में ज्यादातर कैंडीडेट जल्दीबाजी में बोल देते हैं सर, ग्रीन हाउस ग्रीन ईटो का बना होता है, लेकिन यह गलत जवाब हैं |
जवाब : इस सवाल का सही जवाब हैं ग्रीन हाउस "कांच" का बना होता है |
दोस्तों, अगर आपको आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये सवालों के बारे में सबसे पहले जानकारी चाहिए तो हमें फॉलो कीजिए और इस पोस्ट को लाइक और शेयर कीजिए और नीचे कमेंट कीजिए |
Source : Copyright Article With Google Search
ऐसे प्रश्न uc पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Comments

Popular posts from this blog

दिमाग घुमा देंगे IAS के प्रश्न, 99 प्रतिशत से अधिक लोग IAS के इन सवालों का जवाब नही दे पाए

आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए 30 अजीबोगरीब प्रश्नों के बारे में जानकर चौंक जाएँगे आप सभी

साऊथ के इस सुपरस्टार की उम्र हैं सनी देओल से भी ज्यादा