IAS इंटरव्यू में लड़के से पूछा एक 90 साल की औरत 1910 में पैदा होकर 1910 में मर गयी, कैसे ?
आईएएस की एग्जाम पास करने के लिए कई लोग सालो तक कठिन मेहनत करते हैं | कैसे भी करके वो परीक्षा पास कर लेते हैं | आईएएस की परीक्षा पास करने के बाद कुछ एक्सपर्ट्स उनका इंटरव्यू लेते हैं | जिस कैंडीडेट ने एक्सपर्ट्स के सवालो के सही जवाब दे दिए वो आईएएस के इंटरव्यू में पास हो जाता हैं | आईएएस के इंटरव्यू को पास करना कोई आसान काम नही हैं | इंटरव्यू के दौरान इंटरव्यूअर कैंडीडेटस से तरह-तरह के अटपटे सवालों के जवाब पूछते हैं जिनको सुनते ही 99 प्रतिशत से अधिक लोगो का सिर चकरा जाता हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए कुछ सवालो के बारे में बताएंगे |
google imageसवाल : एक औरत 1910 में पैदा हुई और 1910 में ही उसकी मौत हो गयी लेकिन जब वो मरी तो उसकी उम्र 95 साल थी, कैसे ?
जवाब : आपको बता दें, यह सवाल काफी कंफ्यूज करने वाला हैं | सवाल में कहा गया हैं कि एक औरत 1910 में पैदा हुई और 1910 में उसकी मौत हो गयी और जब वह मरी तो उसकी उम्र 95 साल थी | इसका जवाब होगा कि वो औरत जिस अस्पताल के कमरे में पैदा हुई थी उसका कमरा नंबर 1910 था | मतलब यह कमरा अस्पताल की 19वी मंजिल पर 05 नंबर का कमरा था जिसका नंबर था 1910 और फिर 95 साल की होने के बाद उसी हॉस्पिटल के रूम में उसका इलाज हुआ तो उस दौरान उसकी मौत हो गयी | ( जिसको समझ नहीं आया अपना सर खुजा के देख लो, शायद कुछ समझ आ जाये )
सवाल : शरीर के कौनसे अंग सबसे अधिक गरम होते है, जिनका तापमान शरीर के अन्य अंगो की तुलना में ज्यादा होता है ?
जवाब : शरीर में जिन अंगो को ब्लड की सप्लाई अधिक होती है उन अंगो का तापमान शरीर के अन्य अंगो की तुलना में ज्यादा होता है |
सवाल : आपके अनुसार यदि अमीर आदमी के ऊपर टैक्स बढ़ा दिया जाये और गरीब आदमी के ऊपर टैक्स घटा दिया जाये तो कैसा रहेगा ?
जवाब : टैक्स राजस्व का बहुत बड़ा स्त्रोत है, इसलिए दोनों के ऊपर उनकी कमाई के आधार पर ही टैक्स लगना उचित रहेगा |
अगर आपको आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए ये सवाल अच्छे लगे तो लाइक और शेयर कीजिए और नीचे कमेंट कीजिए | अगर आपको रोजाना आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के बारे में जानना हैं हमें फॉलो कर सकते हो | दोस्तों नीचे कमेंट बताइए आपको ये सवाल कैसे लगे |
Source : Copyright Article With Google Search
ऐसे प्रश्न uc पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Comments
Post a Comment