IAS के इंटरव्यू में लड़की से पूछा ऐसा सवाल जिसका जवाब 99% से भी अधिक लोग नही दे पाए
आईएएस की की परीक्षा देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं | आईएएस बनना हर किसी का सपना होता हैं, लेकिन हर कोई आईएएस नही बन पाता हैं | आपको बता दें, 100 प्रतिशत कैंडिडेट में से 1 प्रतिशत से भी कम कैंडिडेट आईएएस के इंटरव्यू में पास हो पाते हैं | कोई भी कैंडिडेट जब आईएएस का इंटरव्यू देता हैं तो एक्सपर्ट्स उसका आईक्यू लेवल चेक करने के लिए कुछ अटपटे प्रकार के सवाल पूछते हैं जिनके जवाब तो काफी सरल होते हैं, लेकिन भी कैंडिडेट उन सवालों के जवाब नही दे पाते हैं | आज भी मैं आपको आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए कुछ सवालों से परिचित कराऊंगा तो चलिए आगे बढ़ते हैं -
Copyright Holderप्रश्न : अगर काले को पीला कहा जाए, पीले को हरा कहा जाए, हरे को लाल कहा जाए, लाल को बैंगनी कहा जाए और बैंगनी को गुलाबी कहा जाए तो पके हुए टमाटर का रंग कैसा होगा ?
उत्तर : इस तरह के प्रश्नों में हर 99 प्रतिशत से भी लोग जल्दीबाजी के चक्कर में धोका खा जाते हैं | इस सवाल का सही जवाब बैंगनी रंग होगा, क्योंकि पके हुए टमाटर का रंग लाल होता हैं और प्रश्न में लाल की बैंगनी कहा गया हैं | इसलिए इस सवाल का सही जवाब बैंगनी होगा |
प्रश्न : अगर नीले को लाल कहा जाए, लाल को काला कहा जाए, काले को हरा कहा जाए, हरे को पीला कहा जाए और पीले को गुलाबी कहा जाए तो बताइए पके हुए केले का रंग कैसा होगा ?
उत्तर : इस सवाल का सही जवाब गुलाबी होगा, क्योंकि पके हुए केले का रंग पीला होता हैं और प्रश्न में पीले को गुलाबी कहा गया हैं | इसलिए इस सवाल का सही जवाब गुलाबी होगा |
इसी तरह के आईएएस की परीक्षाओं में पूछे गए सवालो के बारे में सबसे पहले जानकारी चाहिए तो हमें फॉलो कीजिए और इस पोस्ट को लाइक और शेयर कीजिए और नीचे कमेंट कीजिए |
Comments
Post a Comment