IAS के इंटरव्यू में पूछे गए रीजनिंग के इस सवाल का जवाब 99 प्रतिशत से अधिक लोग नही दे पाये
दोस्तों, आप सभी को पता होगा कि आईएएस की परीक्षा देश की सबसे बड़ी परीक्षा में से एक मानी जाती हैं | आईएएस बनने के लिए लोग कई सालो तक मेहनत करते हैं | आईएएस की परीक्षा पास करने के बाद कुछ एक्सपर्ट्स कैंडीडेट्स का इंटरव्यू लेते हैं और उस इंटरव्यू के दौरान एक्सपर्ट्स कैंडीडेट्स से तरह-तरह के कठिन सवाल पूछते जाते हैं | एक्सपर्ट्स कैंडीडेट्स ने रीजनिंग के ऐसे-ऐसे सवाल पूछते हैं जिनका जवाब देते-देते वो काफी कंफ्यूज हो जाते हैं | आज मैं आपको जिस सवाल के बारे में बताऊंगा उस सवाल को आईएएस के इंटरव्यू में काफी समय पहले पूछा गया था, लेकिन आज भी 99 प्रतिशत से अधिक लोग इस सवाल का जवाब नही दे पाते हैं |
Copyright Holderसवाल : एक महिला ने दूकानदार से 200 रुपये का सामान ख़रीदा और 1000 रुपये का नोट दिया दुकानदार के पास खुल्ले न होने से उसने पडोसी से 1000 रुपये के खुल्ले लाकर 200 रुपये गल्ले में और 800 रुपये महिला को दे दिए | कुछ देर बाद पडोसी ने नोट नकली होना बताया और असली 1000 रुपये दुकानदार से ले गया | अब बताईये दुकानदार को कितने का नुकसान हुआ ?
उत्तर : इस सवाल का सही जवाब 1000 रुपये हैं, क्योंकि महिला को 800 रुपये नकद और 200 रुपये का सामान बिना किसी धनराशी के मिल गया यानि महिला को 1000 रुपये का लाभ हो गया | दूसरे दुकानदार को कोई लाभ-हानि नही होगी | पूरे 1000 रुपये की हानि पहले दुकानदार की होगी |
उम्मीद हैं कि आपको यह सवाल जरूर पसंद आया होगा | अगर आपको रोजाना इसी प्रकार की आईएएस से सम्बन्धित जानकारी सबसे पहले चाहिए तो हमें फॉलो कीजिए और इस पोस्ट को लाइक और शेयर कीजिए और नीचे कमेंट कीजिए |
Source : Copyright Article with Google Search
ऐसे प्रश्न uc पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Comments
Post a Comment