IAS इंटरव्यू में पूछा वो कौन-सी चीज हैं जो सोने की हैं लेकिन सोने से बहुत सस्ती हैं ?
आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक मानी जाती हैं | आईएएस की परीक्षा के बाद कैंडीडेटस को आईएएस के इंटरव्यू के लिए भूलाया जाता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल बहुत कठिन होते हैं जिनका जवाब दे पाना बहुत कठिन होता हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये सवालों के बारे में बताएँगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं -
सवाल : ऐसी कौनसी चीज़ है जो है तो सोने की, लेकिन सोने से बहुत सस्ती है ?
जवाब : चारपाई सोने के काम आती हैं, लेकिन सोने से भी बहुत सस्ती हैं |
सवाल : मोर एक ऐसा पंछी है जो अण्डे नहीं देता तो उसके बच्चे कैसे होते हैं ?
जवाब : क्योंकि अण्डे मोरनी देती है |
सवाल : रमेश ने एक ही दिन में एक ही शहर में दो शादियां की, फिर भी किसी ने उसे कुछ नहीं कहा, बताइए ऐसा क्यों ?
जवाब : क्योंकि रमेश एक पंडित था और शादियाँ कराना उसका काम था |
ऐसे प्रश्न uc पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Comments
Post a Comment