IAS इंटरव्यू में पूछा क्या लड़की को प्रपोज करना अपराध हैं? लड़की ने दिया ऐसा जवाब
नमस्कार दोस्तों, आज हम एक बार फिर आपके लिए आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए सवाल लेकर आये हैं | ये सवाल आईएएस के इंटरव्यू के अलावा अन्य किसी भी सरकारी परीक्षा के इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं | इन सवालों के जवाब हर कोई मात्र 10-30 सेकंड में दे सकता हैं | क्या आप दे सकते हैं आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए इन सवालों का जवाब तो चलिए आगे बढ़ते हैं -
picture from www.google.comसवाल : क्या लड़की को प्रपोज करना अपराध हैं ?
जवाब : IPC के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं लिखा गया है, इसलिए यह विधिक भाषा में अपराध नहीं माना जाता है |
सवाल : अगर आपका नाम प्रतीक्षा है तो आपके नाम का मतलब बताइए ?
जवाब : प्रतीक्षा मतलब इंतजार करना |
सवाल : 1 से लेकर 100 तक की गिनती में 3 कितनी बार आता हैं ?
जवाब : 20 ( बीस ) बार आता हैं |
दोस्तों, अगर आपको रोजाना आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये सवालों के बारे में जानना हैं तो हमें फॉलो कीजिए और इस पोस्ट को लाइक और शेयर कीजिए और नीचे कमेंट कीजिए |
Source : Copyright Article With Google Searchऐसे प्रश्न uc पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Comments
Post a Comment