IAS इंटरव्यू में लड़की से पूछा एक साल में कितने सप्ताह होते हैं? जवाब देकर सेलेक्ट हो गई
आईएएस के इंटरव्यू में हमेशा से ही कठिन और ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं | आईएएस की परीक्षा में पास होने के लिए कैंडीडेटस को दिन-रात कठिन मेहनत करके पढाई करनी होती हैं | आईएएस की लिखित परीक्षा पास करने के बाद कैंडीडेटस को आईएएस के इंटरव्यू के लिए भुलाया जाता हैं | आईएएस की परीक्षा पास करना हर किसी के बस की बात नही हैं | आईएएस के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल कठिन और ट्रिकी होते हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए दो सवालों के बारे में बात करेंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं -
google imageसवाल : एक वर्ष में कितने सप्ताह होते हैं ?
जवाब : एक वर्ष में 52 सप्ताह और 1 दिन होता हैं |
सवाल : मनीष 3 मार्च 1980 को पैदा हुआ था | संजीव मनीष से 4 दिन पहले पैदा हुआ था | यदि उस वर्ष गणतंत्र दिवस शनिवार का पड़ा हो तो संजीव का जन्म दिन किस दिन हुआ था ?
( इस तरह के सवाल कैंडीडेटस को कंफ्यूज करने के लिए पूछे जाते है | अगर आप इस सवाल को एक बार ध्यान से पढेंगे तो एक मिनट में जवाब दे देंगे )
जवाब : गुरुवार के दिन हुआ था, क्योंकि संजीव मनीष से चार दिन पहले पैदा हुआ था, इसलिए संजीव 28 फरवरी को पैदा हुआ था | उस वर्ष गणतंत्र दिवस 26 जनवरी शनिवार का था | 28 फरवरी और 26 जनवरी में सिर्फ 33 दिन का अंतर हैं तो 28 फरवरी के दिन गुरुवार ही होगा |
दोस्तों, इसी तरह के आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये ट्रिकी सवालों की जानने के लिए हमें फॉलो कीजिए और इस पोस्ट को लाइक और शेयर कीजिए और नीचे कमेंट कीजिए |
Source : Copyright Article With Google Searchऐसे प्रश्न uc पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Comments
Post a Comment