IAS के इंटरव्यू में लड़की से पूछा सडक पर एक औरत एक आदमी को मार रही है तो आप क्या करोगी ?
आईएएस की परीक्षा देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं | आईएएस बनने के लिए देश के युवा ना जाने कितनी मेहनत करते हैं | हर किसी का सपना होता हैं कि वो आईएएस बने | आईएएस बनने के लिए पढाई के साथ-साथ शारीरिकता और मानसिकता भी अच्छी होनी चाहिए | आईएएस के इंटरव्यू में इंटरव्यूअर कैंडिडेट्स से ऐसे-ऐसे अटपटे सवाल पूछते हैं जिनके बारे में कैंडिडेट्स ने पहले कभी नही सुना होगा | आईएएस के इंटरव्यू को आप कभी भी रटकर पास नही कर सकते हैं |
Copyright Holderजब आप आईएएस का इंटरव्यू देने जाएँगे तो एक्सपर्ट्स आपसे अटपटे सवाल करेंगे | अगर आप इन सवालों के जवाब देने में ज्यादा सोच में डूब गए तो समझो आप फेल हो | आईएएस एक्सपर्ट्स आपसे 15 मिनट में लगभग 50 से अधिक सवालों के जवाब पूछते हैं | आज भी हम आईएएस के सम्बन्धित कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जिसको आईएएस के इंटरव्यू में पूछा जा चुका है |
picture from www.google.comसवाल : इंटरव्यू के दौरान लड़की से पूछा अगर रोड पर एक औरत एक आदमी को मार रही है तो आप क्या करोगी ?
जवाब : लड़की ने जवाब दिया सबसे पहले वहा जाकर पता करूंगी कि उन दोनों के बीच में क्या रिश्ता हैं | 'कई वो पति-पत्नी या फिर और कोई चक्कर हैं'- इसके बारे में अच्छी तरह जानने के बाद ही एक्शन लुंगी |
सवाल : इंटरव्यू के दौरान लड़की से पूछा किस घर में बाहर की आवाज अन्दर नहीं जाएगी ?
( अ ). पहला मिट्टी के घर में
( ब ). दूसरा ईट से बने घर में
जवाब : लड़की ने जवाब दिया पहला आप्शन आएगा, क्योंकि पहले के ज़माने में जो घर मिट्टी के बनते थे | उनकी दीवारे 20 इंच से ज्यादा मोटी होती थी, जबकि इस समय जो ईट-सीमेंट के घर बनते हैं उनकी दीवारे 5 से 10 इंच तक ही मोटी होती हैं, इसलिए मिट्टी के घर में बाहर की आवाज अंदर नही जाएगी |
सवाल : इंटरव्यू के दौरान लड़की से पूछा जुडीशियरी पेंड्सी ( पेंडिंग कोर्ट केस ) कैसे कम होगी ?
जवाब : लड़की ने जवाब दिया भारत जैसे बड़े देश में अभी भी जजों की संख्या कम हैं, सभी कोर्ट केसेस को जल्दी से निपटाने के लिए देश में जजों की संख्या में बढ़ोतरी करनी चाहिए |
आपको रोजाना इसी प्रकार के आईएएस से सम्बन्धित सवालो के बारे में जानना हैं तो हमें फॉलो कीजिए और इस पोस्ट को लाइक और शेयर कीजिए और नीचे कमेंट कीजिए |
ऐसे प्रश्न uc पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Comments
Post a Comment