IAS इंटरव्यू में लड़की से पूछा मच्छर का जीवनकाल कितना होता है ? जाने जवाब
आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं | आईएएस की परीक्षा से कठिन आईएएस का इंटरव्यू होता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल काफी कठिन होते हैं जिनका जवाब दे पाना मुश्किल होता हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये सवालों के बारे में बताएँगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं -
Third party image referenceसवाल : मच्छर का जीवनकाल कितना होता हैं ?
जवाब : नर मच्छर का जीवनकाल केवल 10 दिन तक होता हैं, लेकिन मादा मच्छर का जीवनकाल 6 से 8 हफ्तों तक होता हैं |
सवाल : ऐसी कौनसी चीज हैं जो खरीदने पर काली, जलने पर लाल और फेकने पर सफेद हो जाती हैं ?
जवाब : कोयला खरीदते समय काला होता हैं, जलाने पर लाला और फेकने पर उसकी राख सफेद होती हैं |
सवाल : क्या मच्छर के काटने से HIV फैलता हैं ?
दोस्तों, अगर आपको इस सवाल का जवाब आता हैं तो कमेंट में हमारे साथ जरुर शेयर करें |
Comments
Post a Comment