IAS के इंटरव्यू में लड़के से पूछा वो कौनसी चीज हैं जो बढती ही जाती हैं कभी घटती ही नहीं ?
आईएएस की परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता हैं | कैंडीडेटस दिन-रात पढ़कर भी इस परीक्षा को पास नही कर पाते हैं | आईएएस की लिखित परीक्षा पास करने के बाद कैंडीडेटस को इंटरव्यू के लिए भुलाया जाता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में कुछ एक्सपर्ट्स कैंडीडेटस से ऐसे-ऐसे सवालों के जवाब पूछते हैं जिसको सुनकर की सिर घुमने लगता हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के बारे में बात करेंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं -
google imageसवाल : कौन सी चीज है जो बढ़ती ही जाती है कभी घटती ही नहीं ?
जवाब : इस तरह के सवालों में कई कैंडीडेटस ज्यादा सोच में डूब जाते हैं | इस सवाल का सही जवाब उम्र हैं, क्योंकि उम्र हमेशा बढती ही जाती हैं, लेकिन कभी कम नही होती हैं |
सवाल : अंग्रेजी में one से लेकर hundred तक कितनी बार a आता है ?
उत्तर : इस तरह के सवाल कई कैंडिडेटस को सोचने के लिए मजबूर कर देते है | इस सही जवाब हैं one से लेकर hundred तक कितनी बार a एक बार भी नहीं आता हैं | अगर कोशिश करके देख सकते हो |
सवाल : एक व्यक्ति के कितने जन्मदिन होते हैं ?
जवाब : एक आदमी का एक ही जन्मदिन होता है |
अगर आपको आईएएस के इंटरव्यू के पूछे गए ये सवाल पसंद आये तो इन्हें लाइक और शेयर कीजिए और | अगर आपको रोजाना आईएएस के सवालों के बारे में सबसे पहले जानना हैं तो हमें फॉलो कीजिए और हमें कमेंट कीजिए |
Source : Copyright Article With Google Search
Comments
Post a Comment