IAS के इंटरव्यू में पूछा आपको चलते हुए पंखे के नीचे माचिस की तीली जलानी हैं, कैसे जलाओगी?
दोस्तों, आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं | आईएएस बनना हर किसी का सपना होता हैं | आईएएस की परीक्षा पास करने के बाद कैंडीडेटस को आईएएस का इंटरव्यू पास करना होता है | आईएएस के इंटरव्यू में कुछ एक्सपर्ट्स कैंडीडेटस का आईक्यू लेवल चेक करने के लिए काफी अटपटे सवाल पूछते हैं | जो कैंडीडेट आईएएस एक्सपर्ट्स के सवालों का सही जवाब देता हैं वो इंटरव्यू में पास हो जाते हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए कुछ सवालों के बारे में बात करेंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं -
picture from www.google.comसवाल : आपके सिर के ऊपर पंखा घूम रहा है और आपको माचिस की तीली जलानी है, लेकिन ध्यान रहे कि तीली पूरी जलनी चाहिए और पंखा भी घूमते रहना चाहिए, कैसे जलाओगी ?
जवाब : इस सवाल का जवाब इतना मुश्किल भी नही हैं जितना आप सोच रहे हैं | आप सबसे पहले पंखे का स्विच ऑफ़ कर दीजिए और फिर माचिस की तीली जला लीजिए | माचिस की तीली भी जल जाएगी और पंखा भी बंद नही होगा | अगर आप सोच रहे हैं कि सवाल में तो कहा गया हैं कि पंखे को घूमते हुए रहना चाहिए, लेकिन जब आप पंखे का स्विच ऑफ़ करेंगे तो पंखा अचानक से बंद नही होगा |
सवाल : एक बूढा आदमी, एक छोटी लड़की और एक मुर्गे को लेकर कहीं जा रहा होता है | रास्ते में दूसरा व्यक्ति उसे रोककर पूछता है कि ये मूर्गा कितने का खरीदा, तुम्हारी उम्र कितनी है और तुम्हारे साथ ये लड़की कौन है ? बूढा कहता है कि तुम्हारे तीनों सवालों का एक हीं जवाब है | क्या आपको पता है ये जवाब ?
जवाब : इसका सही जवाब ( 89 ) नवासी हैं, क्योंकि उस बुड्ढे की उम्र भी नवासी हैं और उस मुर्गे कीमत भी नवासी हैं और वो लड़की भी उस बुड्ढे की नवासी लगती हैं यानि बेटी की बेटी लगती हैं |
अगर आपको आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये ये सवाल पसंद आये हैं तो इन्हें लाइक और शेयर कीजिए | अगर आपको रोजाना आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के बारे में सबसे पहले जानना हैं तो हमें फॉलो कीजिए और इस नीचे कमेंट कीजिए |
Source : Copyright Article With Google Search
ऐसे प्रश्न UC पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Comments
Post a Comment