IAS इंटरव्यू के दौरान सौम्या से पूछा आप पेशेंट के बेड पर किस तरफ बैठना पसंद करेंगी


picture from www.google.com
आईएएस की परीक्षा देश की सबसे बड़ी परीक्षाओ में से एक मानी जाती हैं | आईएएस बनने के लिए स्टूडेट्सकाफी पढाई करते हैं और अपने माइंड से कई कुछ अनसुलझे सवालो के जवाब भी देने की कोशिश करते हैं | आईएएस की परीक्षा पास करने के बाद एक्सपर्ट्स आपका आईक्यू लेवल चेक करने के लिए कई तरह के अटपटे सवाल पूछते हैं और उन सवालों के जवाब बहुत ही सरल होते हैं, लेकिन फिर भी 99 प्रतिशत से अधिक लोग उन सवालों के जवाब नही दे पाते हैं |

picture from www.google.com
आज हम आपको दिल्ली के मौलाना मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने वाली भोपाल की सौम्या झा के बारे में बताने जा रहे हैं | सौम्या को UPSC एग्जाम में 58वीं रैंक प्राप्त हुई हैं | जानेंगे कि सौम्या से इंटरव्यू के दौरान किस तरह के सवाल पूछे गये थे |
प्रश्न : डाक्टर के लिए बेड साइड मैनर्स क्या होता है आप पेसेंट के बेड पर किस तरह बैठना पसंद करोगी ?
उत्तर : अपने पेसेंट से ज्यादा बेहतर कम्यूनिकेट करने के लिए डॉक्टर्स बैठते नही, बल्कि खड़े-खड़े फैमिली मेम्बर का भी ख्याल रखते है |
प्रश्न : इंटरव्यू के दौरान सौम्या से पूछा गया कि MBBS के बाद आपने पीजी क्यों नही किया ?
उत्तर : तब मेरा दायरा सीमित हो जाता है | मै उन लोगो तक पहुचना चाहती हूँ जो जरूरत पड़ने पर भी घरो से बाहर नही निकलते |
प्रश्न : सिविल सर्विस ज्वाइन करने की कोई खास वजह बताइए ?
उत्तर : MBBS के दौरान मैंने देखा की हमारे पास 90% ऐसे पेसेंट आते थे जिनकी बीमारी शुरुआत में ठीक की जा सकती थी | मै सिविल सर्विस के माध्यम से ग्राउंड लेवल में बदलाव लाना चाहती हूँ |
प्रश्न : आप ऑफिस में बैठी है, कोई लड़का आपके साथ सेल्फी लेना चाहता हो, क्या करेंगी ?
उत्तर : ये तो ट्रेनिंग में पता चलेगा कि हम कैसे हर परिस्थिति को संभाले |
प्रश्न : गॉव का मुखिया यदि लोगो तक सरकारी मदद नही पहुचने देता है, तब आप क्या करेंगी ?
उत्तर : मै पहले अपने लेवल पर जरूरी जानकारी एकत्र करूंगी और उसके बाद लोगो से बातचीत करूंगी | आखिर में मुख्या से पूछताछ करुँगी और फिर भी वो माना तो फिर एक्शन लुंगी |
अगर आपको रोजाना इसी प्रकार की जानकारी सबसे पहले चाहिए तो हमें फॉलो कीजिए और इस पोस्ट को लाइक कीजिए और नीचे कमेंट कीजिए |
ऐसे प्रश्न uc पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Comments

Popular posts from this blog

दिमाग घुमा देंगे IAS के प्रश्न, 99 प्रतिशत से अधिक लोग IAS के इन सवालों का जवाब नही दे पाए

आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए 30 अजीबोगरीब प्रश्नों के बारे में जानकर चौंक जाएँगे आप सभी

साऊथ के इस सुपरस्टार की उम्र हैं सनी देओल से भी ज्यादा