IAS के इंटरव्यू में पूछा रोड पर चलते हुए आपको पीछे से कोई घूँसा मार दे तो आप क्या करोगे ?
आप सभी को पता होगा कि आईएएस की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं | आईएएस बनने के लिए कैंडीडेट दिन-रात पढाई करके भी सफलता हासिल नही कर पाते हैं | आईएएस की परीक्षा पास करके के बाद कैंडीडेटस को इंटरव्यू के लिए भुलाया जाता हैं | इंटरव्यू के दौरान इंटरव्यूअर कैंडीडेटस के तरह-तरह के सवाल पूछते हैं जिनके जवाब अपनों कैंडीडेटस को अपनी तर्कशक्ति से देने होते हैं | 99 प्रतिशत से अधिक कैंडीडेटस आईएएस के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों में उलझ जाते हैं और इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं | आज हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए कुछ सवालों के बताएंगे जिनके जवाब शायद 99 प्रतिशत से अधिक लोग नही दे सकते हैं | चलिए आगे पढ़ते हैं -
google pictureसवाल : यदि ड्यूटी के समय कोई पोलिटिकल प्रेशर आएगा तो आप क्या करोगे ?
जवाब : ड्यूटी के समय कोई पॉलिटिकल प्रेशर आएगा तो सिचुएशन के अनुसार मैं सिर्फ प्रेजेंट कंडीशन को देखूंगा | मेरा मोटिव रहेगा कि मैं पूरी ईमानदारी के साथ कंडीशन को हैंडल करूँ |
सवाल : रोड पर चलते हुए आपको पीछे से कोई घूँसा मार दे तो आप क्या करोगे ?
जवाब : गुस्सा करने की बजाय मैं ठन्डे दिमाग से उस व्यक्ति से बात करने की कोशिश करूँगा कि उसने ऐसा क्यों किया |
सवाल : यदि आप एक लाल पत्थर को नीले समुन्द्र में फेंकते हो तो क्या होगा ?
जवाब : अरे भाई, होगा क्या पत्थर गीला हो जाएगा और पानी में डूब जाएगा |
सवाल : सिविल सर्विस में आकर आप देश को क्या देना चाओगे ?
जवाब : मैं अपने एक्सपीरियंस ( आईटी, बैंकिंग, इनकम टैक्स ) से नये एक्सपेरिमेंट करूंगा | पुलिस को नई सोच की जरुरत है |
अगर आपको आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए ये सवाल पसंद आये तो इन्हें लाइक और शेयर कीजिए कीजिए | अगर आपको रोजाना आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के बारे में जानना हैं हमें फॉलो कर सकते हो | दोस्तों नीचे कमेंट बताइए आपको ये सवाल कैसे लगे |
Source : Copyright Article With Google Search
ऐसे प्रश्न UC पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Comments
Post a Comment