IAS इंटरव्यू में पूछा जादू का खेल दिखाने वाले नींबू से खून टपकता हुआ कैसे दिखाते है ?
आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं | आईएएस की परीक्षा से कठिन आईएएस का इंटरव्यू होता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल काफी कठिन होते हैं जिनका जवाब दे पाना मुश्किल होता हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये सवालों के बारे में बताएँगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं -
google imageसवाल : मिज़ोरम सरकार ने जापान की किस संस्था के साथ सतत कृषि एवं सिंचाई व्यवस्था में क्षमता विकास हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया ?
जवाब : जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी के साथ |
सवाल : अन्तरराष्ट्रीय विकास हेतु अमेरिकी एजेंसी एवं एशियन विकास बैंक ने भारत में किस सुविधा के निर्माण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?
जवाब : सोलर पार्क निर्माण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है |
सवाल : रूस के ग्रैंडमास्टर का क्या नाम है जिन्होंने मास्को में आयोजित फीडे विश्व कैंडिडेट शतरंज टूर्नामेंट का ख़िताब जीता ?
जवाब : उनका नाम सेर्गेय कार्जाकिन है |
सवाल : जादू का खेल दिखाने वाले नींबू से खून टपकाता हुआ कैसे दिखाते है ?
जवाब : नींबू में सीरींज द्वारा मेथील ऑरेंज प्रवेश कराते है जो नींबू में उपस्थित सिट्रिक अम्ल से क्रिया करके लाल बिबनेनाइड रूप में परिवर्तित हो जाता है जिससे नींबू का रस लाल हो जाता है और काटने पर लाल रंग का रस प्राप्त होता है |
ऐसे प्रश्न uc पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
google imageजवाब : जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी के साथ |
सवाल : अन्तरराष्ट्रीय विकास हेतु अमेरिकी एजेंसी एवं एशियन विकास बैंक ने भारत में किस सुविधा के निर्माण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?
जवाब : सोलर पार्क निर्माण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है |
सवाल : रूस के ग्रैंडमास्टर का क्या नाम है जिन्होंने मास्को में आयोजित फीडे विश्व कैंडिडेट शतरंज टूर्नामेंट का ख़िताब जीता ?
जवाब : उनका नाम सेर्गेय कार्जाकिन है |
सवाल : जादू का खेल दिखाने वाले नींबू से खून टपकाता हुआ कैसे दिखाते है ?
जवाब : नींबू में सीरींज द्वारा मेथील ऑरेंज प्रवेश कराते है जो नींबू में उपस्थित सिट्रिक अम्ल से क्रिया करके लाल बिबनेनाइड रूप में परिवर्तित हो जाता है जिससे नींबू का रस लाल हो जाता है और काटने पर लाल रंग का रस प्राप्त होता है |
ऐसे प्रश्न uc पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Comments
Post a Comment