IAS इंटरव्यू में लड़की से पूछा मछली को जल से बाहर निकालने पर वह क्यों मर जाती है ?
आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं | आईएएस की परीक्षा से कठिन आईएएस का इंटरव्यू होता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल काफी कठिन होते हैं जिनका जवाब दे पाना मुश्किल होता हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये सवालों के बारे में बताएँगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं -
google imageसवाल : स्टेट बैंक किस शहर में देश का सबसे बड़ा नवाचार केंद्र बनाएगा ?
जवाब : मुंबई में देश का सबसे बड़ा नवाचार केंद्र बनाएगा |
सवाल : बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने किस राज्य को निलंबित किया हैं ?
जवाब : हरियाणा को निलंबित किया हैं |
सवाल : मछली को जल से बाहर निकालने पर वह क्यों मर जाती है ?
जवाब : मछली जलीय प्राणी है यह गिल्स द्वारा श्वसन क्रिया करती है | गिल्स जल में घुली आक्सीजन को अवशोषित करके कार्बन डाई ऑक्साइड गैस बाहर निकालते है | मछली के थोड़ी देर के लिए जल से बाहर निकाल देने पर श्वसन क्रिया बंद हो जाती है अतः वह मर जाती है |
सवाल : आकाश का रंग नीला क्यों दिखाई देता है ?
दोस्तों, अगर आपको इस सवाल का जवाब पता हैं तो हमारे साथ कमेंट में जरुर शेयर करें |
Comments
Post a Comment