IAS इंटरव्यू में लड़की से पूछा सोने की उस चीज हैं नाम बताइए जिसको सुनार नही बेचता हैं ?
आईएएस की परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता हैं | इस परीक्षा को पास करने के लिए कैंडीडेटस दिन-रात कठिन मेहनत करते हैं | आईएएस की लिखित परीक्षा के बाद कैंडीडेटस को आईएएस का इंटरव्यू भी पास करना पड़ता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में कुछ एक्सपर्ट्स कैंडीडेटस से ऐसे-ऐसे अटपटे सवाल पूछते हैं जिनका जवाब दे पाना मुश्किल होता हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये सवालों के बारे में बात करेंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं -
google imageसवाल : सोने की उस चीज हैं नाम बताइए जिसको सुनार नही बेचता हैं ?
जवाब : चारपाई, बेड, पलंग सभी चीज सोने की हैं लेकिन इनको सुनार नही बेचता हैं |
सवाल : क्या चन्द्रमा पर दो व्यक्ति आपस में बात कर सकते हैं ?
जवाब : नही, क्योकि चन्द्रमा पर वायुमंडल नही होता है और जहा पर वायुमंडल नही हो वहा पर दो व्यक्ति आपस में बात नही कर सकते |
सवाल : एक मुर्गा सुबह अंडा देता हैं तो उसके मालिक को वो कब मिलेगा ?
जवाब : कभी भी नही, क्योंकि मुर्गा कभी अंडा देता ही नही हैं |
दोस्तों, अगर आपको रोजाना इसी तरह के सवालों के बारे में सबसे पहले जानना हैं तो हमें फॉलो कीजिए और इस पोस्ट को लाइक और शेयर कीजिए और नीचे कमेंट कीजिए |
Source : Copyright Article With Google Searchऐसे प्रश्न uc पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Comments
Post a Comment