IAS इंटरव्यू में लड़की से पूछा भीगने पर कपड़े गहरे क्यों दिखाई देते है ? जाने जवाब
आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं | आईएएस की परीक्षा से कठिन आईएएस का इंटरव्यू होता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल काफी कठिन होते हैं जिनका जवाब दे पाना मुश्किल होता हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये सवालों के बारे में बताएँगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं -
goolge imageसवाल : प्लासी का युद्ध कब हुआ था ?
जवाब : प्लासी का युद्ध 1757 ई. में हुआ था |
सवाल : अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर की मृत्यु कहाँ हुई थी?
जवाब : रंगून में हुई थी |
सवाल : भीगने पर कपड़े गहरे क्यों दिखाई देते है ?
जवाब : प्रत्येक पदार्थ का अपना एक विशेष अपवर्तानांक होता है तथा कपड़े रेशों के बने होते है | सूखे कपड़े के रेशों में हवा भरी होती है जब प्रकाश किसी कपड़े पर गिरता है तो प्रकाश इन रेशों के अन्तरापृष्ठों पर प्रकीर्णित होता है जिससे कपड़े का रंग हल्का दिखाई देता है किन्तु जैसे ही कपड़ा भीगता है, पानी को सोख लेने से रेशे के मध्य हवा नहीं रहती है जिससे प्रकाश का प्रकीर्णन नहीं हो पाता है जिससे कपड़े गहरे दिखाई देता है |
सवाल : लड़के और लडकियों में से किसके बाल जल्दी बढ़ते है ?
दोस्तों, अगर आपको इस सवाल का जवाब पता हैं तो आप कमेंट में हमारे साथ जरुर शेयर करें |
ऐसे प्रश्न uc पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
goolge imageजवाब : प्लासी का युद्ध 1757 ई. में हुआ था |
सवाल : अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर की मृत्यु कहाँ हुई थी?
जवाब : रंगून में हुई थी |
सवाल : भीगने पर कपड़े गहरे क्यों दिखाई देते है ?
जवाब : प्रत्येक पदार्थ का अपना एक विशेष अपवर्तानांक होता है तथा कपड़े रेशों के बने होते है | सूखे कपड़े के रेशों में हवा भरी होती है जब प्रकाश किसी कपड़े पर गिरता है तो प्रकाश इन रेशों के अन्तरापृष्ठों पर प्रकीर्णित होता है जिससे कपड़े का रंग हल्का दिखाई देता है किन्तु जैसे ही कपड़ा भीगता है, पानी को सोख लेने से रेशे के मध्य हवा नहीं रहती है जिससे प्रकाश का प्रकीर्णन नहीं हो पाता है जिससे कपड़े गहरे दिखाई देता है |
सवाल : लड़के और लडकियों में से किसके बाल जल्दी बढ़ते है ?
दोस्तों, अगर आपको इस सवाल का जवाब पता हैं तो आप कमेंट में हमारे साथ जरुर शेयर करें |
ऐसे प्रश्न uc पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Comments
Post a Comment