IAS के इंटरव्यू में लड़के से पूछा हर एक चीज को एक ही समय में डबल कौन कर देता है ?
दोस्तों, आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं | इस परीक्षा को पास करने के लिए कैंडीडेटस मन लगाकर पढाई करते हैं | आईएएस बनने से पहले कैंडीडेटस को दो एग्जाम्स को पास करना होता हैं | इसके बाद इंटरव्यू के लिए भुलाया जाता हैं | अगर कोई कैंडीडेट आईएएस के इंटरव्यू में पास हो जाता हैं तो फिर वो आईएएस ऑफिसर बन जाता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल काफी अटपटे होते हैं जिनका जवाब अपनी तर्कशक्ति से देना पड़ता हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए कुछ सवालों के बारे में बताएंगे | चलिए आगे बढ़ते हैं -
picture from www.google.comसवाल : हर एक चीज को एक ही समय में डबल कौन कर देता है ?
जबाब : सीसा यानि दर्पण हर चीज को एक ही समय में डबल कर देता है |
सवाल : वह क्या है जो ऊपर भी जाती है, नीचे भी जाती है और अपनी जगह से हिलती भी नही ?
जबाब : सीढ़ी ऊपर भी जाती हैं तो नीचे भी जाती हैं, लेकिन अपनी जगह से नही हिलती हैं |
सवाल : अगर आपको और शेर को एक ही कमरे में बंद कर दिया जाए तो आप क्या करेंगे ?
जवाब : सर, मैं पहले तो जो आप्शन उपलब्ध होंगे उनकी सहायता से शेर से बचने की कोशिश करूँगा | कोई विकल्प नहीं होने पर लडूंगा और लड़ने की शक्ति खत्म होने के बाद जो भी शेर कहेगा वो करूँगा |
दोस्तों, अगर आपको आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए ये सवाल अच्छे लगे तो इन सवालों के बारे में कमेंट कीजिए | अगर आपको रोजाना इसी प्रकार की जानकारी सबसे पहले चाहिए तो हमें फॉलो कीजिए और इस पोस्ट को लाइक और शेयर कीजिए और नीचे कमेंट कीजिए |
Source : Copyright Article With Google Search
Comments
Post a Comment