IAS इंटरव्यू में लड़की से पूछा पुलिस वाले खाकी वर्दी ही क्यों पहनते हैं ? जाने जवाब
आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं | आईएएस की परीक्षा से कठिन आईएएस का इंटरव्यू होता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल काफी कठिन होते हैं जिनका जवाब दे पाना मुश्किल होता हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये सवालों के बारे में बताएँगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं -
picture from www.google.comसवाल : वो कौन सा घोडा है जो आम इंसान से तेज़ दौड़ सकता हैं ?
जवाब : दरियाई घोडा आम इंसान से तेज़ दौड़ सकता हैं |
सवाल : पुलिस वाले खाकी वर्दी ही क्यों पहनते हैं ?
जवाब : इस सवाल का जवाब देते हुए कैंडीडेट ने जवाब दिया भारतीय पुलिस खाकी रंग की वर्दी इसलिए पहनती हैं, क्योंकि अन्य किसी भी रंग की वर्दी खाकी वर्दी की अपेक्षा जल्दी गंदी हो जाती है | खाकी वर्दी पर धूल, मिट्टी और दाग भी कम दिखाई देते हैं | ये वर्दी लोगो को बहुत पसंद आई और इसलिए इस वर्दी को अधिकारिक रूप से पुलिस की वर्दी में शामिल कर दिया गया |
सवाल : वो कौन सा जानवर हैं जो 3 मील दूर से ही पानी की गंद को सूंघ लेता हैं ?
ऐसे प्रश्न UC पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Comments
Post a Comment