IAS के इंटरव्यू में लड़की से पूछा दुनिया में कौनसे रंग का फल नही हैं ? जाने जवाब
आईएएस की परीक्षा हमेशा से ही कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं | आईएएस बनने के लिए कैंडीडेटस दिन-रात कठिन मेहनत करके पढाई करते हैं | आईएएस की परीक्षा के बाद कैंडीडेटस को आईएएस के इंटरव्यू के लिए भुलाया जाता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में कैंडीडेटस से ऐसे-ऐसे अटपटे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब दे पाना मुश्किल होता हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये सवालों के बारे में बात करेंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं -
google imageसवाल : दुनिया में किस रंग का कोई फल नही हैं ?
जवाब : दुनिया में "नीले" रंग का कोई फल नही हैं | ( अगर आपको नीले रंग का फल पता हैं तो कमेंट के जरुर बताये )
सवाल : वह कौनसा समुद्री जहाज है जिसके बारे में ये दावा किया गया था कि वह कभी डूब नहीं सकता और वही जहाज अपनी पहली ही समुद्री यात्रा में डूब गया था ?
जवाब : RMS Titanic जहाज |
सवाल 3: एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए मोहन एक औरत से कहता है कि "उसकी माँ तुम्हारे पिता की एकमात्र पुत्री है" तो वह औरत उस व्यक्ति से किस प्रकार सम्बंधित है ?
जवाब : इस सवाल का सही जवाब है माँ (औरत के पिता की एकमात्र पुत्री वह स्वंय (औरत) है, इसीलिए औरत उस व्यक्ति की माँ है )
दोस्तों, अगर आपको रोजाना इसी तरह के आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये सवालों के बारे में सबसे पहले जानना हैं तो हमें फॉलो कीजिए और इस पोस्ट को लाइक और शेयर कीजिए और नीचे कमेंट कीजिए |
Source : Copyright Article With Google Searchऐसे प्रश्न uc पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Comments
Post a Comment