IAS के इंटरव्यू में लड़की से पूछा फांसी देने के बाद जज पेन की निब क्यों तोड़ देता हैं
दोस्तों, आप सभी को पता ही होगा कि आईएएस की परीक्षा देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जाती है | आईएएस बनने के लिए स्टूडेंट्स चार-पांच साल तक पढाई करते हैं और आईएएस की परीक्षा पास करते हैं | आईएएस की परीक्षा पास करने से कोई आईएएस नही बन जाता हैं | आईएएस की परीक्षा पास करने के बाद एक्सपर्ट्स स्टूडेंट्स का एक इंटरव्यू लेते हैं और उस इंटरव्यू में वो स्टूडेंट के कुछ अटपटे प्रकार के सवाल पूछते हैं जिनका जवाब काफी सरल होता हैं, लेकिन फिर भी 99 प्रतिशत के अधिक लोग उन सवालों का जवाब नही दे पाते हैं |
Copyright Holderआज हम आपको आईएएस के इंटरव्यू में एक लड़की से पूछे गये सवाल के बारे में बताने जा रहे हैं | उस लड़की से इंटरव्यू के दौरान इंटरव्यूअर पूछते हैं कि फांसी की सजा देने के बाद जज पेन की निब क्यों तोड़ देता हैं और इस सवाल का जवाब देने के बाद लड़की सेलेक्ट हो जाती हैं |
सवाल : जब किसी मुजरिम को फांसी की सजा देते हैं तो सजा सुनाने के बाद जज पेन की निब क्यों तोड़ देता हैं ? इसके पीछे सबसे बड़ा कारण क्या हैं ?
लड़की का सही जवाब : फांसी की सजा सुनाने के बाद पेन की निब तोड़ने की प्रथा आज से नही, बल्कि ब्रिटिश काल से चलती आ रही हैं | जब भारत में ब्रिटिश शासन था उस समय किसी अपराधी को मौत की सजा सुनाई जाती थी तो जज उस पेन की निब को इसलिए तोड़ देता था, क्योंकि दोबारा इस पेन की किसी को फांसी की सजा नही मिले और ना ही कोई व्यक्ति इस तरह का अपराध करे | इसलिए एक अपराधी की जिन्दगी को खत्म करने के बाद जज पेन की निब को तोड़ देता है | इतना अच्छा जवाब सुनकर इंटरव्यूअर खुश हो गया |
अगर आपको रोजाना इसी प्रकार की आईएएस इंटरव्यू से संबंधित जानकारी सबसे पहले चाहिए तो हमें फॉलो कीजिए और इस पोस्ट को लाइक और शेयर कीजिए और नीचे कमेंट कीजिए |
Comments
Post a Comment