IAS इंटरव्यू में लड़की से पूछा फांसी देते वक्त कौन-कौन मौजूद रहते हैं ? जाने जवाब
आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं | आईएएस की परीक्षा से कठिन आईएएस का इंटरव्यू होता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल काफी कठिन होते हैं जिनका जवाब दे पाना मुश्किल होता हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये सवालों के बारे में बताएँगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं -
google imageसवाल : फांसी देते वक्त कौन-कौन मौजूद रहते हैं ?
जवाब : फाँसी देते समय कुछ ही लोग मौजूद रहते हैं इनमें फांसी देते वक्त वहां पर जेल अधीक्षक, एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट, जल्लाद और डॉक्टर मौजूद रहते हैं | इनके बिना फांसी नही दी जा सकती |
सवाल : बिजली और टेलीफोन के खम्भों के बीच तार कसकर क्यों नहीं लगाये जाते है ?
जवाब : बिजली और टेलीफोन के तार दो खम्भों के मध्य कसकर नहीं बांधें जाते हैं क्योंकि यदि इन्हें कसकर लगाया जाये तो सर्दी के दिनों में ताप कम होने पर ये सिकुड़ कर टूट सकते हैं, इसलिए तारों को ढीला छोड़ा जाता है |
सवाल : पानी के पैंदे पर रखा सिक्का ऊपर उठा हुआ क्यों दिखाई देता है ?
जवाब : पानी के पेंदे पर रखे सिक्के का ऊपर उठा हुआ दिखाई देने का प्रमुख कारण प्रकाश का अपवर्तन है | जब प्रकाश की किरण सघन माध्यम से विरल माध्यम में प्रवेश करती है तो पानी की सतह से अपवर्तित होकर आंखों तक पहुंचती है जिसके कारण पानी के पेंदे पर रखा सिक्का अपने मूल स्थान से कुछ ऊपर दिखाई देता है |
सवाल : भारत में कितने जल्लाद फाँसी देते है ?
दोस्तों, अगर आपको इस सवाल का जवाब पता हैं तो आप कमेंट में हमारे साथ जरुर शेयर करें |
Comments
Post a Comment