IAS इंटरव्यू में लड़की से पूछा किस शब्द में फूल, फल और मिठाई तीनो नाम आते है ?
आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं | आईएएस की परीक्षा दे कठिन आईएएस का इंटरव्यू होता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में ऐसे-ऐसे अटपटे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब दे पाना मुश्किल होता हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये सवालों के बारे में बात करेंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं -
google imageसवाल : एक ऐसा शब्द बताइए जिससे फूल, फल और मिठाई बन जाये ?
जवाब : गुलाबजामुन | गुलाब एक फूल का नाम हैं, जामुन एक फल का नाम हैं और गुलाबजामुन एक मिठाई का नाम हैं |
सवाल : दो बाप और दो बेटे एक साथ सड़क पार कर रहे थे तो बताओ कि कितने आदमी सड़क पार कर रहे थे ?
जवाब : दो, क्योंकि बेटे तो बच्चे ही थे |
सवाल : वो क्या है जो जब बढ़ती जाती है पर घटती जाती है?
जवाब : उम्र हमेशा बढती ही जाती हैं कभी घटती नही हैं |
सवाल : ऐसी कौनसी चीज़ है जो पानी पीते ही मर जाती है ?
जवाब : आग पर पानी डालते ही वो बुझ जाती हैं |
Comments
Post a Comment