IAS के इंटरव्यू में पूछा आपका बॉयफ्रेंड कहे की ये नौकरी छोड़ दो तभी मैं तुमसे शादी करूँगा?
दोस्तों, आईएएस की पोस्ट देश की सबसे बड़ी पोस्ट में से एक मानी जाती हैं | इस पोस्ट पर नौकरी करने के लिए कई कैंडीडेटस दिन-रात पढाई करते हैं | इस परीक्षा को पास करने के बाद कैंडीडेटस को इंटरव्यू देना होता हैं और जो कैंडीडेटस आईएएस के इंटरव्यू में पास हो जाता हैं उसका आईएएस की पोस्ट पर सरकारी नौकरी लग जाती हैं | आईएएस के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल काफी अटपटे होते हैं जिनका जवाब कैंडीडेटस को अपनी तर्कशक्ति से देना पड़ता हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए कुछ सवालों के बारे में बताएंगे | चलिए आगे बढ़ते हैं -
picture from www.google.comसवाल : अगर आपका बॉयफ्रेंड कहे कि ये नौकरी छोड़ दो तभी मैं तुमसे शादी करूँगा तो आप क्या करोगी ?
जवाब : अपने बॉयफ्रेंड से समस्या पूछूंगी, अगर फिर भी वो ना माने तो बॉयफ्रेंड को ही छोड़ दूंगी |
सवाल : एक अध्ययन के मुताबिक साल के किस महीने में लोग सबसे कम सोते है ?
जबाब : लोग फरवरी महीने में सबसे कम सोते हैं, क्योंकि फरवरी महीने में 28 दिन ही होते हैं |
सवाल : आपके शूज में कितने होल है ?
जबाब : वैसे तो हर शूज में होल्स की संख्या अलग-अलग होती हैं, लेकिन मेरे शूज में होल्स की संख्या 12 हैं |
सवाल : क्या पानी को मुट्ठी में बंद किया जा सकता है ?
जबाब : वैसे तो पानी को मुट्ठी में बंद नही किया जा सकता, लेकिन जब पानी बर्फ फॉर्म में हो तो पानी को मुट्ठी में बंद किया जा सकता हैं |
दोस्तों, अगर आपको आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए ये सवाल अच्छे लगे तो इन सवालों के बारे में कमेंट कीजिए | अगर आपको रोजाना इसी प्रकार की जानकारी सबसे पहले चाहिए तो हमें फॉलो कीजिए और इस पोस्ट को लाइक और शेयर कीजिए और नीचे कमेंट कीजिए |
Source : Copyright Article With Google Search
ऐसे प्रश्न UC पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Comments
Post a Comment